'परेशान हूं कि ऐसी फिल्में...', नसीरुद्दीन शाह ने 'द केरल स्टोरी' और 'गदर 2' जैसी फिल्मों पर साधा निशाना

नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में 'द केरल स्टोरी' और 'गदर 2' जैसी फिल्मों पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि ऐसी फिल्में बिना किसी कारण के दूसरी कम्युनिटी को नीचा दिखाती हैं और यह काफी खतरनाक चीज है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म ने अब तक भारत में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। अब हाल ही में नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में 'गदर 2' की सक्सेस के बारे में बात की और ऐसी सक्सेसफुल फिल्मों की पॉपुलैरिटी पर भी सवाल उठाए।

नसीरुद्दीन ने साधा 'द केरल स्टोरी' और 'गदर 2' जैसी फिल्मों पर निशाना

Latest Videos

नसीरुद्दीन शाह ने कहा, 'अब आप जितने ज्यादा अंधराष्ट्रवादी होंगे, आप उतने ही ज्यादा फेमस होंगे, क्योंकि आज के लोगों को यही पसंद आ रहा है। अपने देश से प्यार करना ही काफी नहीं है बल्कि इसके बारे में ढोल पीटना और काल्पनिक दुश्मन पैदा करना भी जरूरी है। इन लोगों को यह एहसास नहीं है कि वो जो कर रहे हैं वह बहुत हानिकारक है। 'केरल स्टोरी' और 'गदर 2' जैसी फिल्में, मैंने नहीं देखी हैं, लेकिन मुझे पता है कि वो किस बारे में हैं और यह बहुत परेशान करने वाली बात है कि 'कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्में इतनी हिट हो रही हैं, जबकि हंसल मेहता, जो अपने समय की सच्चाई को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, वो लोगों को नजर नहीं आ रही है, लेकिन यह जरूरी है कि ये फिल्ममेकर हिम्मत न हारें और कहानियां सुनाते रहें।'

ऐसी फिल्में दूसरी कम्युनिटी को नीचा दिखाती है- नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा, 'वे भावी पीढ़ी के लिए जिम्मेदार होंगे। सौ साल बाद लोग 'भिड़' देखेंगे और 'गदर 2' भी देखेंगे और देखेंगे कि कौन सी फिल्म हमारे समय की सच्चाई को दिखाती है क्योंकि फिल्म ही एकमात्र जरिया है, जो ऐसा कर सकती है। यह डरावना है जहां फिल्म निर्माताओं को ऐसी फिल्में बनाने में शामिल किया जा रहा है, जो सभी गलत चीजों को दिखाती है और बिना किसी कारण के दूसरी कम्युनिटी को नीचा दिखाती है। यह एक खतरनाक चीज है।'

आपको बता दें गदर 2 का निर्देशन अनिल शर्मा द्वारा किया गया है, जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल लीड रोल में हैं। यह फिल्म भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है और इसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। 'गदर 2' ने अब तक 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं 'द केरला स्टोरी' की हिंदू लड़कियों की कहानी को दिखाती है, जो मुस्लिम में कंवर्ट करवा दिया जाता है। इस फिल्म ने दुनिया भर में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

और पढ़ें..

पूजा भट्ट ने पिता महेश भट्ट संग किए कॉन्ट्रोवर्शियल लिपलॉक पर किया रिएक्ट, कही यह बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट