पूजा भट्ट ने 90 के दशक में एक फोटोशूट करवाया था, जिसमें वो अपने पिता के साथ लिपलॉक करती हुई नजर आ रही थीं। इस फोटो की वजह से लोगों ने पूजा और महेश को जमकर ट्रोल किया था। अब हाल ही में पूजा ने इस पर रिएक्ट किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस से फिल्ममेकर बनीं पूजा भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता महेश भट्ट के साथ अपनी वायरल किसिंग फोटो के बारे में बात की और कहा कि लोगों ने इसे गलत तरीके से लिया। उन्होंने कहा कि यह एक बेटी और पिता के बीच शेयर किया गया एक साधारण किस था, लेकिन लोग इसे समझ नहीं पाए।
पूजा ने किया पिता महेश संग लिप लॉक करने पर रिएक्ट
पूजा ने कहा, 'मैं इसे बहुत सिंपल देखती हूं और मुझे लगता है कि अनफॉर्चूनेटली जो होता है, एक फ्रोजन मोमेंट को किसी भी तरह से प्रस्तुत किया जा सकता है। मुझे याद है शाहरुख ने मुझे ये कहा था कि जब आपके पास बेटियां हों या जब आपके बच्चे छोटे हों, वे कितनी बार कहते हैं कि मम्मी-पापा मुझे एक किस दो। और वे इसी तरह बने रहते हैं। मेरे पापा के लिए मैं आज भी इस उम्र में भी वही 10 पाउंड की बच्ची हूं। वो जिंदगी भर मेरे लिए वैसे ही रहेंगे। और वो फोटोशूट एक ऐसा पल था, जो बिल्कुल मासूम था, जिसे कैमरे में कैप्चर कर लिया गया और उसका तरह-तरह का मतलब निकाला गया। मैं इस चीज को डिफेंड करने के लिए नहीं बैठी हूं। अगर लोग बाप और बेटी के रिश्ते को अलग नजरिए से देख सकते हैं, तो वो कुछ भी कर सकते हैं। फिर हम फैमिली वैल्यूज की बात करते हैं। ये बहुत कमाल का मजाक है।'
क्या है पूजा-महेश की लिपलॉक कंट्रोवर्सी?
आपको बता दें यह सब तब शुरू हुआ जब एक मैगजीन के फोटोशूट के लिए महेश भट्ट ने अपनी अठारह साल की बेटी पूजा भट्ट के साथ लिप लॉक किया था। इस फोटो को देखने के बाद सभी लोग तरह-तरह से रिएक्ट करने लगे, यहां तक कि महेश और पूजा को ट्रोल भी करने लगे। हालांकि, उसी मैगजीन को दिए इंटरव्यू में महेश भट्ट ने कहा था कि कि अगर पूजा उनकी बेटी नहीं होती तो वह उससे शादी कर लेते। महेश की इस बात को सुनने के बाद सभी लोग शॉक हो गए थे। वहीं इस फोटो और महेश के इस बयान के कारण महेश और पूजा को नफरत भरे कमेंट्स भी मिलने लगे थे।
और पढ़ें..
रिद्धि डोगरा ने किए कई खुलासे, बताया- 'जवान' की शूटिंग के समय थी नो फोन पॉलिसी