Jawan Collection Day 4: ओपनिंग वीकेंड पर SRK की फिल्म कमाए इतने, 300 Cr क्लब में शामिल होने तैयार

Jawan Box Office Day 4. शाहरुख खान की जवान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म के ओपनिंग वीकेंड का कलेक्शन सामने आया है। बता दें कि 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने के लिए तैयार है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि जवान सोमवार को 300 करोड़ का टच कर लेगी।

Rakhee Jhawar | Published : Sep 11, 2023 2:33 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और नयनतारा (Nayanthara) अभिनीत एटली कुमार की एक्शन एंटरटेनर फिल्म जवान (Jawan) ने रविवार को इतिहास रच दिया। Sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो शुरुआती अनुमान के मुताबिक फिल्म ने रविवार को भारत में सभी भाषाओं में लगभग 81 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रॉस कलेक्शन 85.10 करोड़ रुपए रहा। बता दें कि जवान ने भारत में 75 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जिसमें से 65.5 करोड़ हिंदी और बाकी तमिल और तेलुगु वर्जन से आए थे। शुक्रवार को इसने 53.23 करोड़ और शनिवार को 77.83 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। रविवार को 81 करोड़ के कलेक्शन के साथ, फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 287 करोड़ रुपए हो गया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

रविवार को जवान की 71 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही

Latest Videos

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो जवान के पास रविवार को हिंदी शो के लिए कुल 70.77 प्रतिशत, तमिल शो के लिए 53.71 प्रतिशत और तेलुगु शो के लिए 68.79 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी थी। फिल्म के रविवार के कलेक्शन को शेयर करते हुए फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने सोमवार सुबह ट्वीट पर लिखा- जवान ने इतिहास रचा। चौथे दिन अकेले भारत में ट्रैक किए गए शो के रिकॉर्ड 2.87 लाख टिकट बिके। किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा। #शाहरुखखान #नयनतारा #जवान। दुनियाभर के आंकड़ों और अन्य डिटेल को शेयर करते हुए उन्होंने कहा- दुनियाभर में 500 करोड़ का ग्रॉस क्लब हिट हुआ, जिससे शाहरुख खान एक ही साल में दो बार यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र एक्टर बन गए। हिंदी शो 15404, ग्रास 76.07 करोड़। तमिल शो 918 ग्रास 5.59 करोड़ और तेलुगु शो 798 ग्रास 3.44 करोड़ रुपए रहा।

मच अवेटेड फिल्म जवान

आपको बता दें कि जवान साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म थी, खासकर शाहरुख की पिछली रिलीज पठान की सफलता के बाद। जवान ने पठान को भी पीछे छोड़ दिया है जिसने अपने ओपनिंग वीकेंड में 280.75 करोड़ का कलेक्शन किया। बता दें कि फिल्म में शाहरुख-नयनतारा के अलावा विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, प्रियामणि, अश्लेषा ठाकुर, संजीता भट्टाचार्य, गिरिजा ओक, लहर खान और आलिया कुरैशी भी हैं। इसमें दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का शानदार कैमियो है।

ये भी पढ़ें...

इश्कबाजी में अजय देवगन की ऑनस्क्रीन पत्नी का जवाब नहीं, इनसे जुड़ा नाम

अक्षय कुमार की वो 7 फिल्में जिसका सबको इंतजार, जानें कब होगी रिलीज

इन 10 फिल्मों को पछाड़ सबसे तेज 200 Cr कमाने वाली मूवी बनी SRK की जवान

देश की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म Gadar 2 के निशाने पर अब SRK की पठान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata के अंतिम दर्शन करने पहुंचा उनका ये 'लाडला', यह देख हर आंख नम
जब Ratan Tata ने फोर्ड चेयरमैन से लिया अपमान का बदला, लेकिन अलग अंदाज में...
Ratan Tata की Rare तस्वीरें: बचपन में क्यूट, जवानी में जबरदस्त हैंडसम
रतन टाटा का अंतिम संस्कारः क्या है पारसी परंपरा 'दख्मा'?
टूट कर बिखर जाएगा इंडिया गठबंधन? कांग्रेस की 'अनदेखी' पर सहयोगियों का जुबानी हमला