Hindi

देश की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म Gadar 2 के निशाने पर अब SRK की पठान

Hindi

सनी देओल की फिल्म गदर 2 की रिलीज को 30 दिन पूरे हो गए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सनी देओल की गदर 2 ने सिनेमाघरों में रिलीज के साथ खूब गदर मचाया।

Image credits: instagram
Hindi

गदर 2 का 30 दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया, जो चौंकाने वाला है।

Image credits: instagram
Hindi

गदर 2 ने 30 दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 512.35 Cr का बिजनेस किया है।

Image credits: instagram
Hindi

512.35 Cr कमाने के बाद गदर 2 देश की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है।

Image credits: instagram
Hindi

गदर 2 ने बाहुबली 2 को पछाड़ दिया है, जिसका कलेक्शन 510.99 करोड़ है।

Image credits: instagram
Hindi

गदर 2 के निशान पर अब SRK की पठान है, जिसका कलेक्शन 524 करोड़ है।

Image credits: instagram
Hindi

बता दें कि 22 साल बाद आया है सनी देओल की गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल।

Image credits: instagram

तो इसलिए खुद से आधी उम्र की हीरोइनों संग काम करते हैं शाहरुख खान ?

गणेश चतुर्थी पर दिखना है स्टाइलिश है, तो कॉपी करें एक्टर्स के यह लुक्स

शाहरुख खान रिजेक्ट नहीं करते ये Films तो खाते में जुड़ जाती और 10 HIT

Jawan 300 करोड़ के क्लब में हुई शामिल, दूसरे दिन हुई थी महज इतनी कमाई