एक साथ दो आदमियों संग शादी में हैं नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया! एक्टर के वकील का चौंकाने वाला खुलासा

Published : Feb 07, 2023, 12:24 PM IST
Nawazuddin Siddiqui

सार

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया अपने विवादित रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। जहां आलिया ने नवाज़ पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है तो वहीं नवाज़ ने आलिया पर अपने पहले पति के साथ अब भी शादीशुदा होने का दावा किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और उनकी पत्नी आलिया (Aaliya) के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी महीने की शुरुआत में आलिया ने नवाज़ और उनकी मां मेहरुनिसा के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई  थी और दावा किया था कि उन्होंने उनके खाने, बिस्तर और बाथरूम के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। आलिया ने यह दवा भी किया था कि ससुराल में उन्हें परेशान किया जा रहा है और वे उस घर में फंसा-फंसा महसूस कर रही हैं। हालांकि, अब नवाज़ के वकील ने आलिया को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। वकील की मानें तो आलिया एक साथ दो आदमियों के साथ शादी में हैं।

नवाज के वकील ने यह कहा

नवाज़ के वकील ने खुलासा किया है कि उनकी एक्स-वाइफ आलिया अभी भी विनय भार्गव नाम के शख्स के साथ मैरिड हैं। उनके मुताबिक़, 2011 में आलिया अपने पहले पति को तलाक दिए बगैर ने नवाज़ से शादी की थी। एक प्रेस कान्फ्रेंन्स में उन्होंने कहा, "2001 में आलिया उर्फ़ अंजलि कुमारी ने 8वीं फेल विनय भार्गव से शादी की। फिर वह मुंबई आई और अंजना पांडे बन गई और फिर अंजना आनंद। फिर वह जैनब बनी और उसने इस्लाम स्वीकार कर लिया। उसके बाद उसने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी से शादी की और 2011 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया। लेकिन जब नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का करियर आसमान छूने लगा तो वह आलिया बनकर फिर उनकी जिंदगी में आ गई। 2020 में उसने तलाक का नोटिस भेजा, जिसका कोई मतलब नहीं था। क्योंकि वे पहले ही अलग हो चुके थे।" नवाज़ के वकील ने यह खुलासा भी किया कि आलिया की आठवीं की मार्कशीट में उनके जन्म का साल 1979 बताया गया है, जबकि उनके पासपोर्ट में 1982 लिखा है।

आलिया ने लगाए थे ये आरोप

इससे पहले आलिया ने एक बातचीत में कहा था कि उन्हें किचन का इस्तेमाल करने से रोक दिया गया है। सोने के लिए उन्हें लिविंग रूम का सहारा लेना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा था कि उनके दोस्तों तक को उन्हें खाना पहुंचाने नहीं दिया जा रहा है।

नवाज़ की दूसरी पत्नी हैं आलिया

बता दें कि आलिया नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की दूसरी पत्नी है। 2011 में उनकी शादी हुई थी और दोनों के दो बच्चे भी हैं। 2020 में आलिया ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी से तलाक के लिए अर्जी लगाई थी। आलिया ने नवाज़ पर बेवफाई और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।

और पढ़ें…

'Selfiee' की रिलीज से पहले विवादों में घिरे अक्षय कुमार, कर गए ऐसी हरकत कि लोग सुना रहे खरी-खोटी

बॉलीवुड कपल को कंगना रनोट की धमकी- सुधर जाओ, नहीं तो घर में घुसकर मारूंगी

'बेशरम रंग' विवाद और बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर योगी आदित्यनाथ की हिदायत, बोले- डायरेक्टर्स को भी...

सिद्धार्थ-कियारा की शादी के लिए जैसलमेर में लगा सेलेब्स का तांता, तस्वीरों में देखें कौन-कौन पहुंचा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar देख क्रेजी हुए पाकिस्तानी, Video में देखें कैसे की भर-भर कर तारीफ़
200Cr पार करने वाली 2025 की 7वीं फिल्म धुरंधर, लिस्ट में देखें बाकी कौन सी फिल्में?