नवाजुद्दीन सिद्दीकी से नहीं मिलना चाहती उनकी मां, पत्नी ही नहीं भाई के साथ भी बिगड़ा रिश्ता

 नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीती 2 मार्च को  गंभीर रूप से बीमार मां को देखने के लिए मुंबई वर्सोवा स्थित  अपने भाई के बंगले  पहुंचे थे। वहीं उनके सगे भाई ने नवाज़ से दो टूक कह दिया कि अम्मी उनसे मिलना नहीं चाहती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) को इस समय कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी बेगम आएशा सिद्दीकी ने उन पर कोर्ट केस किया हुआ है। उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पा रही हैं। इस बीच नवाज़ को उनकी बीमार मां से भी नहीं मिलने दिया गया ।

हाल ही में नवाजुद्दीन गंभीर रूप से बीमार मां को देखने के लिए मुंबई वर्सोवा स्थित बंगले में मिलने पहुंचे थे। हालांकि उन्हें यहां से उल्टे पैर वापस लौटना पड़ा, वे अपनी मां से बगैर मिले लौट आए। उनके सगे भाई ने नवाज़ से दो टूक कह दिया कि अम्मी उनसे मिलना नहीं चाहती हैं।

Latest Videos

नवाज का भाइयों से चल रहा विवाद

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अपने भाई शमास नवाब सिद्दीकी से पहले ही नहीं बनती थी। से वहीं अब उनके दूसरे भाई फैज़ुद्दीन के साथ भी रिश्ते बिगड़ गए हैं। दरअसल हाल ही में नवाजुद्दीन अपनी बीमार मां महरूनिसा से मिलने फैज़ के घर पहुंचे थे, लेकिन उनके भाई ने एक्टर को मां के पास जाने तक नहीं दिया । बता दें कि नवाज़ की पत्नी आएशा भी उनके खिलाफ नए-नए आरोप लगा रही है। आएशा ने उन पर रेप सहित गंभीर आरोप लगाए हैं । आएशा ने नवाज़ की मां पर उन्हें प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। नवाज़ की वजह से उनका परिवार भी पुलिस जांच का सामना कर रही हैं। इसका असर फैमिली रिलेशन पर दिखाई देने लगा है। 

दोनों भाइयों के बीच हुई तल्ख बातचीत

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक फैजुद्दीन ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी से कहा कि अम्मी की हालत ठीक नहीं है । इस समय वह नवाज़ सहित वे किसी से मिलना नहीं चाहती हैं। इतना सुनने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी उल्टे पैर वापस आ गए।

केयरटेकर ने भी कर दिया मना

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बीमार चल रही अम्मी से मिलने मुंबई के वर्सोवा पहुंचे थे, ये वही घर है जिसमें उनका भाई फैज़ुद्दीन रहता है । इस दौरान उन्होंने एक्टर को घर में घुसने से रोक दिया गया, वहीं उनकी अम्मी की केयरटेकर ने भी नवाज को अंदर जाने से रोक दिया ।


ये भी पढ़ें - 
आधी रात नवाजुद्दीन ने बीवी-बच्चों को घर से निकाला, सड़क पर रोती बिलखती आलिया ने सुनाई आपबीती

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा