फिर आ रहा लॉकडाउन ! राजकुमार राव की 'भीड़' देखकर रह जाएंगे सन्न, Black & White मूवी की देखें पहली झलक

Published : Mar 03, 2023, 03:34 PM ISTUpdated : Mar 03, 2023, 04:17 PM IST
BHEED

सार

राजकुमार  राव ने अपनी  अपकमिंग मूवी भीड़ का टीज़र पोस्ट किया है।  इस वीडियो में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों के सामने आने वाली चुनौतियों को दिखाया गया है।  इसके कुछ सीन यकीनन आपको लॉकडाउन की याद दिला देंगे। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Will feel the lockdown again । राजकुमार राव स्टारर मूवी भीड़ जल्द ही रिलीज़ होगी । ट्रेप्ड स्टार ने शुक्रवार, 3 मार्च को इसकी पहली झलक शेयर की है । राजकुमार ने इस पोस्ट के साथ अपने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। इस वीडियो में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों के सामने आने वाली चुनौतियों को दिखाया गया है। इसका टीज़र एक डॉक्युमेंट्री व की तरह से आगे बढ़ता है। इसमें कुछ सीन देखकर आपको लॉकडाउन और उस दौरान उपजे हालातों को बयां करते दिखेंगे। इसमें कुछ दृश्यकाफी भयावह और दिल दहला देने वाले हैं।


देखें भीड़ मूवी की पहली झलक- 

 

 

 

कोविड-19 लॉकडाउन को दिखाएगी भीड़

भीड़ मूवी साल 2020 के कोविड-19 लॉकडाउन की भयावहता को दिखाती है। यह उस दौरान के मुश्किल हालातों को दिखाती है। इसमें प्रवासी श्रमिकों की बेचारगी को बहुत मार्मिक तरीके से फिल्माया गया है। मूवी का डायरेक्शन अनुभव सिन्हा ने किया है, इससे पहले अनुभव ने थप्पड़ और अनेक जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है। भीड़ में राजकुमार राव ने लीड रोल प्ले किया है। इसमें भूमि पेडनेकर ने लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया है। इसमें आशुतोष राणा और पंकज कपूर ने भी अहम किरदार निभाए हैं। ये मूवी 24 मार्च को थिएटर में रिलीज़ होगी ।

राजकुमार राव लिखा स्पेशल पोस्ट

राजकुमार राव ने इस पोस्ट में लिखा, 'हम स्टोरी बता रहे है उस वक्त की जब बंटवारा देश में नहीं, सोसायटी में हुआ था। #भीड कहानी डार्क टाइम की, ब्लैक एंड व्हाईट में, 24 मार्च 203 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.'

ब्लैक एंड व्हाइट में बनी मूवी

मूवी के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने मूवी के बारे में बताया कि, 'भीड़ सबसे टफ टाइम की स्टोरी है, जिसने समाज और मानवता को बदलकर रख दिया था। इस मूवी को ब्लैक एंड व्हाइट में शूट करने का मोटिव भी एकदम क्लियर है। इसमें इंडिया में लॉकडाउन के दौरान सोशल डिफरेंस को शो ऑफ किया गया है।

ये भी पढ़ें - 

Oscars 2023 : दीपिका पादुकोण ऑस्कर अवार्ड को करेंगी प्रेजेंट, RRR से बढ़ी फैंस की उम्मीदें

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार