वो साल Nawazuddin Siddiqui के लिए बना टर्निंग पॉइंट, 7 मूवी में 4 बनी क्लासिक

Published : May 11, 2025, 11:08 PM ISTUpdated : May 12, 2025, 12:21 AM IST

2012 में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कहानी, गैंग्स ऑफ वासेपुर, और पतंग जैसी यादगार फिल्मों में काम किया। ये साल उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

PREV
19

साल 2012 में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की चार ऐसी फिल्में रिलीज हुई जो बॉलीवुड की लिए मिसाल मानी जाती हैं। इसमें कहानी, गैंग्स ऑफ वासेपुर, गैंग्स ऑफ वासेपुर 2, और पतंग: द काइट जैसी कल्ट क्लासिक मूवी शामिल है।

29

9 मार्च 2012 को रिलीज मिस्ट्री थ्रिलर कहानी ( Kahaani) मूवी को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया था। विद्या बालन के लीड रोल वाली मूवी में नवाज़ुद्दीन ने टी.एन. चटर्जी ( चालाक सख्त पुलिस अधिकारी) की भूमिका निभाई थी।

39

करीब 15 करोड़ में बनी कहानी मूवी ने भारत में लगभग 52 करोड़ रुपये (नेट) और ग्लोबल 79.20 Cr रुपये कमाए थे।

49

अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर ( Gangs of Wasseypur - Part 1) 22 जून 2012 को रिलीज हुई थी। नवाज़ुद्दीन ने गैंगस्टर फैजल खान की भूमिका निभाई थी, जिसने उन्हें सुपरस्टार बनाया। करीब 18.5 करोड़ रुपये में बनी इस मूवी ने 33.90 करोड़ की कमाई की थी।

59

गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 ( Gangs of Wasseypur - Part 2) भी इसी साल यानि 8 अगस्त 2012 को रिलीज हुई थी। इसमें फैजल के गैंगस्टर बनने और अपने दुश्मनों से रिवेंज की कहानी है। 16.5 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस मूवी ने 21 करोड़ रुपए कमाए थे।

69

प्रशांत भार्गव द्वारा डायरेक्ट की गई पतंग: द काइट ( Patang: The Kite) भी साल 2012 में रिलीज हुई थी। नवाज़ुद्दीन ने चक्कू नाम के लोकल बॉय की भूमिका निभाई थी। इमसें अहमदाबाद के काइट फेस्टीवल के दौरान एक फैमिली की कहानी दिखाई गई जो रिश्तों और परंपराओं को दर्शाती है।

79

पान सिंह तोमर में इरफान खान लीड रोल में थे। वहीं नवाजुद्दीन का भी इसमें छोटा सा रोल था। 2 मार्च 2012 को रिलीज़ ये मूवी इंडियन सिनेमा की कल्ट क्लासिक मूवी कही जाती है। लागत ₹4.5 करोड़ कुल कारोबार- ₹38.4 करोड़

89

चिटगांव की कहानी ब्रिटिश भारत के एक गांव पर बेस्ड है, जो अब बांग्लादेश में है। 12 अक्टूबर 2012 में रिलीज इस मूवी ने महज 31 लाख रुपये की कमाई की थी। हालांकि फिल्म के सर्वश्रेष्ठ निर्देशक हेतु राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला है।

99

आशिम अहलूवालिया के डायरेक्शन में बनी मिस लवली 24 मई 2012 का कान्स में रिलीज हुई थी। ये फिल्म साल 17 जनवरी 2014 भारत में रिलीज हुई थी। अप्रैल 2014 में मिस लवली को 61वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट डिजाइन के लिए पुरस्कार मिला था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories