कौन है ये एक्ट्रेस जो नेशनल अवॉर्ड मिलने पर चौंकी, बोली- मेरे लिए बिग सरप्राइज

Neena Gupta on National Films Award. शुक्रवार को नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा की गई। इस बार सपोर्टिंग रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड नीना गुप्ता को मिला। ये खबर सुनते ही वे चौंक गई और बोली ये उनके लिए एक बड़ा सरप्राइज है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2024 की घोषणा शुक्रवार को नई दिल्ली में की गई। नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2024 जीतने वालों की जो लिस्ट सामने आई है, उसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जलवा देखने को मिल रहा है। हालांकि, कुछ अवॉर्ड बॉलीवुड की झोली में आए हैं। आपको बता दें कि इस बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड नीना गुप्ता (Neena Gupta) को मिला। ये अवॉर्ड उन्हें फिल्म ऊंचाई के लिए दिया गया। जब नीना गुप्ता को पता चला कि उन्होंने ऊंचाई के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ। वे खबर सुनते ही हैरान रह गई और उन्होंने इसे खुद के लिए एक बड़ा सरप्राइज बताया।

नेशनल अवॉर्ड मिलने पर क्या बोली नीना गुप्ता

Latest Videos

सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म में नीना गुप्ता ने लीड रोल प्ले किया था। इसी फिल्म में शानदार काम करने के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला। इस मौके पर उन्होंने इंडिया टूडे से बात करते हुए कहा- मुझे तो खबर पर विश्वास ही नहीं हो रहा है। मैं बहुत ज्यादा शॉक्ड हूं। ये मेरे लिए बहुत बड़ा सरप्राइज है। मेरे लिए नेशनल अवॉर्ड जीतना बहुत बड़ी बात है। इसके बारे में मुझे अभी-अभी पता चला।

बहुत बड़ी बात है नेशनल अवॉर्ड मिलना- नीना गुप्ता

नीना गुप्ता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा- "ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मुझे तो काम थोड़ा बहुत मिल जाता है तो बहुत आभारी होती हूं, तो काम के लिए कोई पुरस्कार मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। और नेशनल अवॉर्ड सबमें बड़ा है। आपको बता दें कि फिल्म ऊंचाई के लिए डायरेक्टर सूरज बड़जात्या को बेस्ट डायरेक्ट का अवॉर्ड मिला है। हालांकि, इसकी जानकारी भी नीना गुप्ता को नहीं थी। उन्होंने इस मौके पर बड़जात्या की तारीफ करते हुए कहा- "मुझे सूरज जी पसंद हैं, जिस तरह से उन्होंने डायरेक्शन किया, जिस तरह से उन्होंने सबका ध्यान रखा, जिस तरह से वे हमें सीन्स समझाते थे, यही शूटिंग का सबसे अच्छा पार्ट था। वो बहुत कूल और शांत हैं। सेट पर कभी चिल्लाकर नहीं बोलते।" बता दें कि फिल्म ऊंचाई में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी डेन्जोंगपा,सारिका भी लीड रोल में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 48.99 करोड़ कमाए थे।

ये भी पढ़ें...

कभी पानी बेचकर गुजारा करते थे नेशनल अवॉर्डी कंतारा के ऋषभ शेट्टी

STREE 2 ने बंपर कमाई की, सबसे बड़ी ओपनर भी बनी पर 3 मूवी से रह गई पीछे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit