41 की नेहा भसीन ने दिखाए स्टमक ऐब्स, फिटनेस पर फिदा हुए फैंस

Published : Feb 23, 2025, 10:22 PM ISTUpdated : Feb 23, 2025, 10:28 PM IST

बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन का जिम के बाहर का स्टाइलिश लुक वायरल हो रहा है। पिंक टॉप और शॉर्ट डेनिम जैकेट में नेहा ने अपने ऐब्स फ्लॉन्ट किए, जिससे फैंस उनकी फिटनेस के कायल हो गए।

PREV
17

नेहा भसीन ने हिट गानों से फैंस को प्रभावित किया है। वे फिटनेस को लेकर भी बेहद पजेसिव हैं। वे जिम के बाहर स्टमक ऐब्स फ्लान्ट करते हुए नजर आई हैं।

27

नेहा भसीन बॉलीवुड की मंझी हुई सिंगर हैं ।  नेहा भसीन ने ‘स्वैग से स्वागत’,‘हीरिएं’ जैसे गानों से सुर्खियां बटोरी हैं।

37

‘नहीं जाना’ सिंगर अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं।

47

नेहा भसीन अक्सर अपना कर्वी फिगर फ्लान्ट करते हुए स्पॉट होती हैं।  

Shreya Chaudhry का हॉट अवतार, ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिए कातिलाना पोज, देखें Pics

57

नेहा भसीन इस बार अपने स्टमक ऐब्स को शो ऑफ करती दिखी हैं।

कमाल लुक-धमाल स्टाइल में Parineeti Chopra को देख मचला दिल, लॉन्ग शर्ट+शॉर्ट्स में दिए किलर पोज

67

नेहा भसीन की पिंक टॉप पर शॉर्ट डेनिम जैक्ट और ब्लैक बॉटम में बेहद स्टनिंग नजर आ रही थीं। 

77

वे हैडफोन लगाकर जिम से बाहर आ रही थीं, इस दौरान पैप्स ने उन्हें पोज के लिए रोक लिया।

Recommended Stories