नेहा भसीन ने हिट गानों से फैंस को प्रभावित किया है। वे फिटनेस को लेकर भी बेहद पजेसिव हैं। वे जिम के बाहर स्टमक ऐब्स फ्लान्ट करते हुए नजर आई हैं।
नेहा भसीन बॉलीवुड की मंझी हुई सिंगर हैं । नेहा भसीन ने ‘स्वैग से स्वागत’,‘हीरिएं’ जैसे गानों से सुर्खियां बटोरी हैं।
‘नहीं जाना’ सिंगर अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं।
नेहा भसीन अक्सर अपना कर्वी फिगर फ्लान्ट करते हुए स्पॉट होती हैं। Shreya Chaudhry का हॉट अवतार, ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिए कातिलाना पोज, देखें Pics
नेहा भसीन इस बार अपने स्टमक ऐब्स को शो ऑफ करती दिखी हैं।कमाल लुक-धमाल स्टाइल में Parineeti Chopra को देख मचला दिल, लॉन्ग शर्ट+शॉर्ट्स में दिए किलर पोज
नेहा भसीन की पिंक टॉप पर शॉर्ट डेनिम जैक्ट और ब्लैक बॉटम में बेहद स्टनिंग नजर आ रही थीं।
वे हैडफोन लगाकर जिम से बाहर आ रही थीं, इस दौरान पैप्स ने उन्हें पोज के लिए रोक लिया।
Rupesh Sahu