No Makeup Look में नजर आईं नेहा धूपिया, ट्रोलर्स बोले- पहचान नहीं पा रहे!

Published : Mar 03, 2025, 09:59 PM IST

नेहा धूपिया और अंगद बेदी जिम लुक में स्पॉट हुए। नेहा के बदले हुए लुक पर फैन्स ने जमकर कमेंट्स किए और कुछ ने बॉडी शेमिंग भी की।

PREV
15

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया को हाल पति अंगद बेदी के साथ स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों जिम लुक में नजर आए।

25

जहां अंगद ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू शॉर्ट्स में दिखाई दिए। वहीं नेहा ने पिंक क्रॉप टॉप और जॉगर्स पहन रखे थे।

35

इस दौरान नेहा और अंगद ने वहां मौजूद पैपराजी को जमकर पोज भी दिए। वहीं अब कपल की यह फोटोज तेजी से वायरल हो रही है।

45

लोगों का कहना है कि वो नेहा को बिना के पहचान नहीं पा रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने जमकर उनकी बॉडी शेमिंग की।

55

आपको बता दें नेहा को आखिरी फिल्म 'बैड न्यूज' में देखा गया था। वहीं नेहा की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो 'वाह तेरी शादी' में नजर आएंगी।

Recommended Stories