मौनी रॉय को CISF ने एयरपोर्ट पर क्यों नहीं दी एंट्री? वजह सुन आपको भी आ जाएगी दया

मौनी रॉय का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एयरपोर्ट पर काफी परेशान नजर आ रही हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनकी परेशानी का कारण पूछ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) को हाल ही में मुंबई पासपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वहां मौनी ब्लू और व्हाइट कलर के को-ओर्ड सेट में नजर आईं। उन्होंने अपने लुक को ब्लैक सनग्लासेस से कंप्लीट किया। इस दौरान वहां कुछ ऐसा हुआ, जिससे वो काफी परेशान हो गईं। अब इस वीडियो को देख लोग मौनी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

एयरपोर्ट पर बुरा फंसी मौनी रॉय

Latest Videos

दरअसल मौनी एयरपोर्ट पर अपना पासपोर्ट ले जाना भूल गईं और इस वजह से काफी परेशान नजर आईं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एयरपोर्ट के एंट्रेंस गेट पर जब मौनी से उनका पासपोर्ट मांगा गया तो उन्होंने उसे अपने पर्स में ढूंढना शुरू कर दिया। काफी देर तक पर्स में पासपोर्ट ढूंढने के बाद उन्हें अहसास हुआ की वह उसे घर की भूल आई हैं। इसके बाद CISF ने उन्हें एंट्री देने से मना कर दिया। फिर उन्होंने किसी को कॉल करना शुरू किया। इसके बाद वो पैपराजी से बोलीं, 'हो गया, पासपोर्ट भूल गई।' इसके बाद भी मौनी काफी देर तक अपने पर्स में पासपोर्ट ढूंढती रहीं। फिर जब उन्हें एंट्री नहीं मिलती है, तो वो कार में बैठ कर वापस अपने घर चली जाती हैं।

 

यूजर्स उड़ा रहे मौनी का मजाक

अब मौनी के इस वीडियो को देखने के बाद लोग मौनी का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'पैपराजी को फोन करने के चक्कर में पासपोर्ट भूल गई होगी।' दूसरे ने लिखा, 'मेकअप के अलावा और कुछ याद ही नहीं रहता है।' वहीं तीसरे ने लिखा, 'नागिन को किस बात का डर है। नागिन बनकर घुस जाओ कोई नहीं पकड़ पाएगा।'

आपको बता दें मौनी को आखिरी बार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में देखा गया था। वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो जल्द 'द वर्जिन ट्री' और 'मोगुल' में नजर आएंगी।

और पढ़ें..

क्या GHKKPM की सई बनने वाली हैं नागिन? आयशा सिंह ने Naagin 7 में काम करने के बारे में कही यह बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'विपक्ष की संख्या जीरो होगी और टेबल से बात करेंगे' Akhilesh-Stalin को Ravi Kishan ने जमकर सुनाया
डेढ़ साल काम करके 4 लोगों ने तैयार की 4 साड़ी, होश उड़ा देगी एक साड़ी की कीमत
283 मेडिकल ऑफीसर्स को योगी ने दिया सर्टिफिकेट, CM ने कहा- याद रखना, जैसा करेंगे वैसा फल पाएंगे
'साधु-महात्मा सांड हैं' कांग्रेस विधायक के बयान पर संतों में उबाल- होश में आ जाओ पाकिस्तान की औलाद
पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल लाने वाले हैं डोनाल्ड ट्रंप? एक्सपर्ट ने बताया US का खतरनाक प्लान