सलमान खान डायरेक्टर्स पर बनाते हैं इस चीज का दबाव, जानिए किसने खोली पोल

'वेदा' के डायरेक्टर सलमान खान के साथ काम करने के बारे में अपने विचार शेयर किए। उन्होंने बताया कि सलमान खान की फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस का दबाव बहुत ज़्यादा होता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. निखिल आडवाणी की फिल्म 'वेदा' 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। ऐसे में वो इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान उन्होंने सलमान खान के साथ काम करने के बारे में अपने विचार शेयर किया। सलमान खान के साथ काम करने पर उन्होंने कहा कि उनके साथ बॉक्स ऑफिस का दबाव हमेशा बना रहता है, जिससे वो दूर रहना चाहते हैं। आपको बता दें निखिल ने सलमान के साथ 'सलाम-ए-इश्क' और उसके बाद 'हीरो' में काम किया है।

निखिल ने बताया कि वो क्यों नहीं कर रहे सलमान खान के साथ काम

Latest Videos

निखिल ने सलमान खान के साथ बार-बार काम न करने के बारे में बात करते हुए कहा, 'सलमान खान की फिल्मों को 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करनी होती है। अगर उनकी फिल्में इससे कम कमाई करती हैं, तो उन्हें बहुत बुरा लगता है और मैं यह बोझ नहीं उठाना चाहता। मैं रात को चैन की नींद सोना चाहता हूं। मैं 300-400 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली फिल्म बनाने का बोझ नहीं उठाना चाहता हूं। मैं वही फिल्में बनाना चाहता हूं, जो मैं बनाना चाहता हूं। मैं सलमान से प्यार करता हूं। वो मेरे मसीहा हैं।'

निखिल आडवाणी ने सलमान खान के बारे में कही यह बात

निखिल आडवाणी ने आगे कहा, 'अगर कभी मुझे जरूरत हो और मुझे कॉल करना हो, तो मेरे पास सिर्फ सलमान खान का नंबर है, जिसे मैं कभी भी कॉल कर सकता हूं। मुझे पता है कि वो मेरे लिए सब कुछ छोड़कर आ जाएंगे। भले ही वो सबसे बड़ा एक्शन सीन कर रहे हों, अगर कोई उन्हें बुलाता है, तो वो कहेंगे कि मैं जाऊंगा, यह मुश्किल में है। वो इंडस्ट्री के मसीहा हैं। मगर मैं 300-400 करोड़ रुपए का तनाव नहीं लेना चाहता। अगर ऐसा होता है, तो अच्छा है, लेकिन मैं वो स्ट्रेस नहीं चाहता हूं।' आपको बता दें निखिल की फिल्म 'वेदा' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह एक यंग लड़की की कहानी है। इसमें जॉन अब्राहम, अभिषेक बनर्जी के साथ-साथ तमन्ना भाटिया और मौनी रॉय भी कैमियो रोल में हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें..

Stree 2 ने रिलीज से पहले की बंपर कमाई, एडवांस बुकिंग में बिके इतने टिकिट

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde