
एंटरटेनमेंट डेस्क.राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) का रिलीज से पहले ही जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस मूवी की रिलीज का सभी इंतजार रहे हैं। इसी बीच खबर है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसके टिकिटों की बिक्री काफी तेजी से हो रही है। सामने आ रहे आंकड़ों की मानें तो रविवार सुबह तक फिल्म के करीब 52 हजार टिकिट बिक चुके हैं। फिल्म की रिलीज को अभी 3 दिन बचे है और ये आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि एडवांस बुकिंग से मूवी ने अभी करीब 2 करोड़ कमा लिए है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म पहले दिन करीब 30 करोड़ का कलेक्शन करेगी।
स्त्री 2 से जुड़ा अपडेट
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 के ट्रेलर, गानों और पहले भाग की हाई रिकॉल वैल्यू की वजह से फिल्म की जबरदस्त चर्चा हो रही है। स्क्रीनिंग शुरू होने से पहले स्त्री 2 के कम से कम 1,00,000 टिकट और बिकने की उम्मीद है। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसके डायरेक्टर अमर कौशिक और प्रोड्यूसर दिनेश विजान और दीपशिखा देशमुख हैं। बता दें कि फिल्म के लगभग 3700 शो हैं।
कब रिलीज हो रही फिल्म स्त्री 2
आपको बता दें कि डायरेक्टर अमर कोशिक की फिल्म स्त्री 2 पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब मेकर्स ने माइंड गेम खेलते हुए फिल्म की रिलीज डेट चेंज कर दी है। मूवी अब 15 को नहीं बल्कि एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को रिलीज होगी। इसका पहला शो रात 9.30 बजे शुरू होगा।
स्त्री का सीक्वल है फिल्म स्त्री 2
स्त्री 2 अमर कौशिक द्वारा निर्देशित 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री का सीक्वल है। फिल्म में अपारशकति खुराना, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी भी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार इस एंटरटेनर मूवी में कैमियो करते नजर आएंगे। यह फिल्म दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पहले से ही वरुण धवन-कृति सेनन की भेड़िया और अभय वर्मा, मोना सिंह और शारवरी की मुंज्या जैसी फिल्में हैं। इस लिस्ट में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की द वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर भी जुड़ने वाली हैं, जो फिलहाल पाइपलाइन में है।
ये भी पढ़ें...
15 August को BOX OFFICE पर दंगल, एक साथ रिलीज हो रही 7 साउथ फिल्में
63 में 33 का चार्म, जानें क्या है सुनील शेट्टी के माचो मैन लुक का राज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।