अक्षय कुमार ने फिल्मों की आलोचना पर दिया चौंकाने वाला बयान

एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में खुलासा किया कि वो अपनी फिल्मों को लेकर होने वाली आलोचनाओं से कैसे निपटते हैं। उन्होंने कहा कि वो हमेशा फिल्मों में सुधार करने की कोशिश करते हैं और सही आलोचना को समझकर उसपर अमल भी करते हैं।

Anshika Shukla | Published : Aug 11, 2024 4:10 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'खेल खेल में' का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच हाल ही में अक्षय ने खुलासा किया कि वो अपनी फिल्मों के लिए मिलने वाली क्रिटिसिज्म से कैसे निपटते हैं। इसके जवाब में अक्षय ने कहा कि मैं फिल्मों में सुधार करने की कोशिश हमेशा करता हूं।

अक्षय कुमार ने की क्रिटिसिज्म पर बात

Latest Videos

अक्षय कुमार ने कहा, 'किसी का बैकग्राउंड क्या है और किसी ने जीवन में क्या किया है? एक क्रिटिसिज्म पर्सनल होता है, जिसमें इंसान व्यक्तिगत हो जाता है और दूसरा होता है, जिसमें व्यक्ति चाहता है कि सामने वाला सुधार करे, जो वो अपने दिल से कह रहा है। इसलिए, मुझे वह प्रकार पसंद है, जिसे मैं बहुत सही तरीके से लेता हूं, मैं इसे समझता हूं और इसी दिशा में अपने काम को बेहतर बनाने की कोशिश करता हूं। आलोचना के कारण भी मैंने कई बदलाव किए हैं। जब मैं सही आलोचना सुनता हूं, जब मैं इसे समझता हूं, और यह मुझे समझ में आता है, तो मैं इसके लिए जाऊंगा।

लोगों को समझ कर फिल्में बनाएंगे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने आगे कहा, 'लोग कुछ भी कहें, हमें उन्हें समझने की कोशिश करनी होगी, लेकिन साथ ही मैं अलग-अलग तरह का सिनेमा करना भी नहीं छोड़ूंगा, क्योंकि कभी-कभी मुझे लगता है कि मुझे दर्शकों को वही देना है, जो मुझे लगता है कि वो चाहते हैं।'

अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'खेल खेल में' 15 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी सात दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक डिनर पार्टी के लिए एक ट्विस्ट के साथ इकट्ठा होते हैं। जैसे ही वो अपने फोन सरेंडर करते हैं उनका रहस्य और झूठ उजागर होने लगते हैं, एक-दूसरे के बारे में छिपी सच्चाइयां सामने आने लगती है।

और पढ़ें..

अर्जुन कपूर संग डेटिंग की खबरों के बीच कुशा कपिला ने एक्टर को दिया ये खास नाम

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?