
Salman Khan Exit No Entry Sequel: सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान और बिपाशा बसु स्टारर फिल्म 'नो एंट्री' को रिलीज हुए 20 साल पूरे होने वाले हैं। वहीं अब इतने साल बाद फिल्म के मेकर्स इसका सीक्वल बनाने जा रहे हैं, जिसका नाम 'नो एंट्री में एंट्री' है। हालांकि, अब लग रहा है कि सुपरस्टार दूसरे पार्ट में वापसी नहीं करेंगे। वहीं हमें इसकी वजह भी सामने आ गई है।
'नो एंट्री में एंट्री' से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सलमान खान के वापस न आने की वजह सिर्फ प्रोफेशनल ही, बल्कि परसनल कारण भी हैं। सूत्र ने बताया, 'सच तो साफ है, सलमान की समस्या बोनी कपूर (निर्माता) और अर्जुन कपूर से है। इसलिए बोनी के पास 'नो एंट्री में एंट्री' के लिए मूल कलाकारों को वापस लाने के बजाय, नए कलाकारों को चुनने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था।' बता दें कि सलमान और अर्जुन के बीच तनाव की खबरें तब आई थीं, जब अर्जुन ने मलाइका अरोड़ा को डेट करना शुरू किया था। मलाइका, सलमान के भाई अरबाज खान की एक्स वाइफ हैं। इस वजह से को यह रिश्ता हजम नहीं हुआ था।
ये भी पढ़ें …
बुड्ढी लग रही.. No Makeup लुक में करिश्मा कपूर ने घबराकर छुपाया चेहरा, लोगों ने किए कमेंट्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'नो एंट्री में एंट्री' में वरुण धवन और अर्जुन कपूर नजर आएंगे। वहीं दिलजीत दोसांझ भी इस फिल्म का हिस्सा थे, लेकिन 'सरदारजी 3' की रिलीज को लेकर हुए विवाद के बाद से उनकी भूमिका संदिग्ध रही है। तमन्ना भाटिया के भी फिल्म में शामिल होने की अफवाह है। तमन्ना का किरदार कथित तौर पर 2005 की फिल्म में बिपाशा बसु के किरदार जैसा ही हो सकता है। यानि वह कॉल गर्ल के किरदार में दिखेंगी। नो एंट्री 2 को 2026 में रिलीज किए जाने की योजना बनाई जा रही है। हाल ही में बोनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो फिल्म में पुराने एक्टर्स को न ला पाने को अपना लॉस मानते हैं।