
Karisma Kapoor No Makeup Look: बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइनों को यदि कोई बिना मेकअप देखे तो उन्हें पहचान पाना मुश्किल होता है। इसी बीच करिश्मा कपूर की कुछ फोटोज सामने आई है, जिसमें वे बिना मेकअप नजर आ रही हैं। दरअसल, वे कार से अपने अपार्टमेंट पहुंची। जैसे ही वे बाहर निकली तो घबराकर अपना चेहरा फोन से छुपा लिया और फटाफट आगे बढ़ गई। उनकी फोटोज पर यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं। एक तो उन्हें बुड्ढी तक कह दिया वहीं, कुछ पूछा- क्यों छुपा रही हो अपना चेहरा।
करिश्मा कपूर को बिना मेकअप देख साहिल शर्मा नाम के यूजर ने लिखा- ऐसे डर गई जैसे अपनी शक्ल शीशे में देख ली हो। अजहर सहर नाम के यूजर ने लिखा- पैप्स की जूमिंग करके दिखाने के ट्रेंड से खौफ में है। मिंटो नाम के यूजर ने लिखा- फर्स्ट लुक में लगा रणधीर कपूर है। राहुल वैष्णव नाम के यूजर ने लिखा- देख लो भाई लोग ऐसा दिखता है बुढ़ापा इन लोगों का, बेचारी को मुंह छुपाना पड़ा। सौम्या सिंह नाम की यूजर ने लिखा- कुछ नया ट्रीटमेंट करवाया होगा। भावना मनन नाम की यूजर ने लिखा- बुड्ढी लग रही है। अरुपा चक्रवर्ती नाम की यूजर ने लिखा- बिना मेकअप के फेस नहीं दिखाएगी ये। अली अहमद नाम के यूजर ने लिखा- अब ये रणधीर कपूर के जैसे दिखने लगी है। अमित सेवानी नाम की यूजर ने लिखा- बिना मेकअप असुरक्षित महसूस कर रही है। उबे जुनारिया नाम के यूजर ने लिखा- वो ये स्वीकार नहीं कर सकती कि वो बूढ़ी हो रहे हैं। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।
ये भी पढ़ें... Govinda 12 साल से तरस रहे एक हिट को, 20 फिल्मों में किया काम-सभी डिजास्टर
करिश्मा कपूर लंबे समय बाद 2024 में फिल्म मर्डर मुबारक में नजर आईं थीं। इससे पहले उनकी आखिरी फिल्म थी 2012 में आई डेंजरस इश्क। उन्होंने 1991 में आई फिल्म प्रेम कैदी से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन करिश्मा को फायदा हुआ और उन्हें दनादन फिल्में ऑफर होने लगी। डेब्यू साल के बाद 1992 में वे पुलिस ऑफिसर, जागृति, निश्चय, सपने साजन के, दीदार और जिगर जैसी मूवीज में नजर आईं। हालांकि, इसनें से कोई मूवी हिट नहीं हुई। 1993 में आई फिल्म अनाड़ी करिश्मा की पहली हिट फिल्म कहलाई।
ये भी पढ़ें... वाणी कपूर की बदकिसमती, हर फिल्म फ्लॉप+डिजास्टर, 2 हुई हिट पर नहीं मिला क्रेडिट
करिश्मा कपूर मुकाबला, संग्राम, राजा बाबू, खुद्दार, अंदाज, अंदाज अपना अपना, आतिश, सुहाग, गोपी किशन, कुली नंबर वन, साजन चले ससुराल, जीत, राजा हिंदुस्तानी, हीरो नं. 1, दिल तो पागल है, बीवी नंबर वन, हसीना मान जाएगी, फिजा सहित अन्य फिल्मों में नजर आई। वे बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रही हैं। वे टीवी के कई डांस रियलिटी शोज की जज भी रही हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।