सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की शादी में होगी बेहद टाइट सिक्योरिटी, मेहमानों के लिए रखी यह शर्त

एंटरटेनमेंट डेस्क. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी 6 फ़रवरी को राजस्थान के जैसलमेर में होगी। कपल की ओर से शादी की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई, लेकिन इससे जुड़ी जानकारी लगातार मीडिया में आ रही है। ताजा खबर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आई है…

Gagan Gurjar | Published : Feb 4, 2023 12:13 PM IST
17

रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ और कियारा ने यह तय किया है कि शादी के दौरान नो फ़ोन पॉलिसी का पालन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि उन्होंने होटल के स्टाफ, फैमिली मेंबर्स, दोस्त और यहां तक की मेहमानों से तक से गुजारिश की है कि वे शादी के दौरान फोन का इस्तेमाल ना करें। 

27

ऐसा सिद्धार्थ और कियारा ने इसलिए किया है, ताकि फोटोज और वीडियोज मीडिया में लीक ना हो सकें। खैर, इधर जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। 

37

यहां किसी भी तरह की आपात स्थिति से बचने के लिए स्पेशल सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है। खासकर VVIP पर्सनैलिटीज की देखरेख के लिए खास सुरक्षा लगाई गई है। बताया जा रहा है कि शाहरुख़ खान के पूर्व बॉडीगार्ड यासीन इस हाई प्रोफाइल शादी का पूरा सिक्योरिटी अरेंजमेंट देख रहे हैं।

47

इस बीच इस शादी को लेकर कियारा आडवाणी के पिता जगदीप आडवाणी का रिएक्शन भी सामने आ गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक़, शनिवार को जब जगदीप पूरे परिवार के साथ राजस्थान के लिए रवाना हुए, तब उनसे सिद्धार्थ और कियारा की शादी की ख़बरों पर रिएक्शन मांगा गया। जवाब में वे मुस्कराए और बस 'ऑल द बेस्ट' कहते हुए आगे बढ़ गए। 

57

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, राजस्थान में दो दिन 5 और 6 फ़रवरी को कपल के शादी के फंक्शन चलेंगे और फिर वे दिल्ली जाएंगे, जहां सिद्धार्थ का घर है। बताया जा रहा है कि वहां उनका रिसेप्शन होगा। सिद्धार्थ और कियारा अपने इंडस्ट्री दोस्तों के लिए मुंबई में भी एक रिसेप्शन देने की प्लानिंग कर रहे हैं। 

67

जहां तक शादी में पहुंचने वाले मेहमानों का सवाल है तो अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां 100-125 मेहमान पहुंचेंगे, जिनमें रोहित शेट्टी, करन जौहर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, मनीष मल्होत्रा, वरुण धवन और विक्की कौशल जैसे नाम शामिल हैं। 

77
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos