संजय दत्त नहीं सलमान खान है 'पीने के बादशाह', इस एक्टर ने सबके सामने खोल दी थी पोल

Published : Aug 08, 2023, 05:19 PM ISTUpdated : Aug 08, 2023, 05:34 PM IST
Salman Khan Twitter

सार

‘दस का दम’ रियलिटी  शो के दौरान जग्गू दादा, संजू बाबा और दबंग खानने शराब पीने के फायदे और नुकसान पर चर्चा कर रहे थे । इस दौरान जैकी दादा के एक खुलासे से सलमान खान हक्का-बक्का रह गए। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । सलमान खान ( Salman Khan ) अपने फनी अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। वे रियलिटी शो में अक्सर पर्सनल लाइफ पर भी कॉमेंट कर जाते हैं । हालांकि उनके खिलाफ ज्यादातर सेलेब्रिटी बोलने से बचते हैं । लेकिन जैकी श्रॉफ जैसे सीनियर एक्टर कुछ बोल जाए तो सल्लू मियां को इसे हंसी में टालने के अलावा कोई ऑप्शन बचता नहीं है।

दस का दम की शूटिंग में जुटे जैकी, संजू और सल्लू

ऐसे ही एक बार वह अपने रियलिटी शो दस का दम के लिए संजय दत्त और जैकी श्रॉफ के साथ शूटिंग कर रहे थे। सलमान, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ पूरे एक्साइटमेंट में शूटिंग कर रहे थे । सभी लोग अपना शराब पीने का एक्सपीरिएंस शेयर कर रहे थे, इस दौरान जैकी श्रॉफ ने सलमान खान की पोल खोल दी थी ।

शो के दौरान  जग्गू दादा, संजू बाबा और दबंग खानने शराब पीने के फायदे और नुकसान पर चर्चा कर रहे थे । इस दौरान जैकी दादा के एक खुलासे से सलमान खान हक्का-बक्का रह गए थे।

शराब के इस्तेमाल पर की खुलकर चर्चा

दस का दम के एक एपिसोड के दौरान सलमान खान ने भारत में शराब की खपत को लेकर सवाल पूछा, सलमान ने कहा, ''शराब आपको नहीं पीनी चाहिए क्योंकि ये सिर के बाल से लेकर पैरों के नाखून तक खराब है, सबको ये बात पता है। इस पर संजय दत्त ने जवाब दिया, “दो पैग के ऊपर नहीं, बिल्कुल नहीं। इतना तक दिल के लिए अच्छा है।”

सलमान खान ने आगे कहा, "आजकल डॉक्टर्स बोलते हैं ना" जिस पर जैकी श्रॉफ ने कहा, "लाल पीने का" वहीं संजय दत्त  "वाइन पीने की सलाह देते हैं"

 

 

सलमान खान की खोली पोल

सलमान इसे फिर से फिर समझाते हुए कहा हैं, "ये उनके लिए बोल रहे हैं जो बहुत पीते हैं।" जैकी श्रॉफ कहते हैं, ''उनके लिए बोलेगा कि कम पी, और गम पी । समझ रहा ना बिड़ू, पीने वाला बादशाह बोल रहा है ये मत करो'' । इस पर दर्शक हंसने लगते हैं। वहीं सलमान खान इस खुलासे से सरप्राइज़ हो जाते हैं। वे जैसे- तैसे बात संभालते हुए दिखते हैं ।

ये भी पढ़ें-

Piku की शूटिंग के समय इस वजह से अमिताभ बच्चन हो गए थे इरफान खान से नाराज, शॉकिंग है पूरा किस्सा

PREV

Recommended Stories

रणवीर सिंह की Dhurandhar के करोड़ों में बिके OTT राइट्स, इस प्लेटफॉर्म ने खरीदे
Dhurandhar की शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए थे अक्षय खन्ना, बार-बार लगानी पड़ रही थी ऑक्सीजन!