SRK की Rahul Gandhi को सलाह ! टेबल के नीचे से पैसे ना लें, देश के टॉप लीडर की मौजूदगी में दी नसीहत

Shahrukh Khan अपनी हाज़िर जवाबी के लिए मशहूर हैं। एक बार Rahul Gandhi के पॉलिटिशियन के लिए सलाह मांगी तो उन्होंने साफ कहा था कि नेताओं को ईमानदार होना चाहिए, पैसा तो तब भी आएगा। उस इवेंट में मनमोहन सिंह समेत दिग्गज नेता मौजूद थे।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क, On Rahul Gandhi question Shahrukh Khan advised politicians not to indulge in corruption । देश में आम चुनावों का रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। 240 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। कांग्रेस और उसके तमाम अलाएंस को कुल जमा 234 सीट मिली हैं। 99 सीट हासिल करने के बाद राहुल गांधी बेहद एक्साइटेड हैं। इंडी गठबंधन सरकार बनाने की कवायद के लिए कोशिशें कर रही है। इस बीच राहुल गांधी का एक थ्रो बैक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, इसमें उन्होंने शाहरुख खान से एक इवेंट में पॉलिटीशियन के लिए सलाह मांगी थी।

राहुल गांधी ने अपनी बिरादरी के लिए मांगी सलाह

Latest Videos

शाहरुख अपनी हाज़िर जवाबी और अलहदा स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। एक बार वे पॉलिटीशियन के कार्यक्रम में स्टेज पर मौजूद थे। इस दौरान ऑडियंस में बैठे राहुल गांधी उनसे एक सलाह मांगी थी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पूछा था, राजनेताओं के लिए आपकी सलाह क्या है?" ।

बॉलीवुड एक्टर्स को बताया दिखावा करने वाला

राहुल गांधी के राजनीति पर पूछे गए सवाल पर कुछ पलों के लिए तो किंग खान अचरच में पड़ गए । इसके बाद उन्होंने इस पर एक मज़ेदार कॉमेन्ट किया । देखिए आपने किससे क्या पूछा । इसके बाद शाहरुख ने कहा- हम इस बात को मानते हैं कि एक्टर झूठ बोलता है, धोखा देता है। हम सब दिखावा करते हैं। ये सब हमारे काम का हिस्सा है। उनकी इस बात पर पूरा हाल खिलखिलाने लगता है। उनकी इस ऑनेस्ट पर सब ताली बजाकर उनका वेलकम करते हैं।

 

 

 

वीडियो क्रेडिट -@desimotivation1

राजनेताओं के लिए शाहरुख खान की दो टूक

SRK इसके बाद राहुल गांधी के सवाल पर बोलते हैं, "राजनेता के लिए मेरा एकमात्र विचार ऑनेस्ट से काम करना और अपने देश पर प्राउड करना होना चाहिए,"। वह आगे कहते हैं, "देश से प्यार करें और मेज के नीचे से पैसा न लें । Let's not do shady stuff । अगर हम चीजों को सही तरीके से करते हैं, तो हम सभी पैसा कमाएंगे, हम सभी खुश होंगे, और हम एक बन जाएंगे।" इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरी सभी राजनेताओं को सलाह कि, be as honest as realistically possible.”।

शाहरुख खान की सुपरहिट मूवी

शाहरुख खान बीते तीन दशकों से बॉलीवुड में सबसे पॉप्युलर स्टार की लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, दिल तो पागल है, कभी खुशी कभी गम, बाजीगर, डर, चक दे इंडिया, पठान, जवान, डंकी जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

ये भी पढ़ें-

'बरसातें-मौसम प्यार का' की जोड़ी का Kissing Video वायरल, Kushal, Shivangi के बीच पक रही खिचड़ी

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha
Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Kiren Rijiju: 'हमारे पास संख्या, हम दबने वाले नहीं, कांग्रेस सदन और देश से माफी मांगे' #Shorts
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल