सलमान खान नहीं, अब कार्तिक आर्यन बनेंगे प्रेम! इस फैमिली ड्रामा में करेंगे रिप्लेस?

कार्तिक आर्यन इन दिनों 'चंदू चैंपियन' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसके अलावा भी उनकी कई फ़िल्में पाइपलाइन में हैं और अब ताज़ा चर्चा है कि सूरज बड़जात्या उन्हें अपनी अगली फिल्म में प्रेम के किरदार में कास्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्मों में सलमान खान ने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। इन फिल्मों में उनके द्वारा निभाए गए प्रेम के किरदार आज भी दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर है। लेकिन अब प्रोडक्शन हाउस उसे यह किरदार छीन लिया है और किसी और को इसके लिए चुन लिया है। ऐसा हम नहीं कह रह, बल्कि एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म में प्रेम का किरदार सलमान खान नहीं निभा रहे, बल्कि इसके लिए कार्तिक आर्यन से बात चल रही है।

सलमान खान ने छोड़ी सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म

Latest Videos

चर्चा है कि सूरज बड़जात्या 'प्रेम की शादी' नाम से रोमांटिक फैमिली ड्रामा बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में सूरज सलमान को लेने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन सुपरस्टार ने इसे करने से मना कर दिया। क्योकि अपने करियर के इस फेज में वे रोमांटिक किरदार नहीं निभाना चाहते थे। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो सूरज ने अब पानी इस अपकमिंग फिल्म के लिए कास्टिंग शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म फैमिली ड्रामा होगी, जिसकी कहानी एक परिवारों के बेकड्राप पर बेस्ड होगी। इसी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से आगे लिखा है कि फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए सूरज बड़जात्या ने कार्तिक आर्यन से बातचीत शुरू कर दी है।

प्रेम के लिए कार्तिक आर्यन ही सूरज बड़जात्या की पसंद क्यों?

रिपोर्ट में लिखा है कि सूरज बड़जात्या प्रेम के लिए रोल के लिए एक ऐसे एक्टर की तलाश कर रहे हैं, जो पर्दे पर मासूमियत का एहसास लेकर आए और उन्हें लगता है कि कार्तिक आर्यन में नए ज़माने का प्रेम निभाने की क्षमता है। हालांकि, अभी सबकुछ शुरुआती चरण में ही है। कार्तिक आर्यन और सूरज बड़जात्या के बीच एक दौर की मीटिंग हो चुकी है और इस मामले में आगे बातचीत कार्तिक की अगली फिल्म 'चंदू चैंपियन' की रिलीज के बाद होगी।

कार्तिक आर्यन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

कार्तिक आर्यन फिलहाल 'चंदू चैंपियन' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा उनकी अगली फिल्म 'भूल भुलैया ' है, जो इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। वे अर्जन उस्तरा नाम से भी एक फिल्म कर रहे हैं । उन्हें 'पति पत्नी और वो' के सीक्वल में भी देखा जाएगा। वे करन जौहर के साथ भी एक अनाम प्रोजेक्ट करने जा रहे हैं।

और पढ़ें…

OTT से थिएटर्स तक एंटरटेनमेंट, इस वीकेंड आ रहीं ये 6 फ़िल्में-वेब सीरीज

GHKKPM TWIST: ईशान-सवी के बाद यह किरदार भी छोड़ रहा शो, खुद बताई वजह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha
फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
LIVE: विजय चौक पर सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Arvind Kejriwal: 'मैं आंबेडकर भक्त, अमित शाह कैसे हुई तुम्हारी हिम्मत' #Shorts
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे