बॉलीवुड के इस एक्टर ने दी कंगना रनौत को लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने की बधाई

Published : Jun 04, 2024, 06:31 PM ISTUpdated : Jun 04, 2024, 06:44 PM IST
Kangana Ranaut

सार

कंगना रनौत लोकसभा चुनाव 2024 जीत गई हैं। ऐसे में अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 से राजनीति में जबरदस्त एंट्री की है। कंगना ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और मौजूदा सांसद के बेटे विक्रमादित्य सिंह को मात देकर जीत हासिल की है। ऐसे में उनके सभी फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी कंगना की इस जीत से काफी खुश हैं और उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं।

अनुपम खेर ने कंगना को ऐसे दी बधाई

इस खास मौके पर अनुपम खेर ने लिखा, ‘प्यारी कंगना, तुम्हारी बड़ी जीत पर बधाई हो। तुम रॉकस्टार हो। तुम्हारा सफर बहुत-बहुत प्रेरणादायक रहा है। तुम्हारे लिए, मंडी और हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए मैं बहुत खुश हूं। तुमने हर बार साबित किया है कि अगर आप फोकस रहकर मेहनत करते हैं तो कुछ भी हो सकता है। जय हो।’

 

कंगना ने जीत के बाद पोस्टर शेयर कर लिखा

कंगना रनौत ने एक पोस्टर शेयर किया जिसमें लिखा था, 'मंडी के मेरे सभी परिवारजनों का दिल से आभार।' वहीं इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार। ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की।'

अब देखना खास होगा कि क्या जीत हासिल करने के बाद कंगना एक्टिंग छोड़ती हैं या नहीं। दरअसल कंगना ने चुनावी प्रचार के दौरान कहा था कि अगर वो चुनाव जीत गईं, तो वो एक्टिंग छोड़ देंगी। ऐसे में अब सबकी नजरें उनके इसी बयान पर टिकी हुई हैं।

और पढ़ें...

शर्मनाक है अयोध्यावासियों.. Loksabha Result से पहले भड़के सोनू निगम, पड़ी जमकर लताड़

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी