
एंटरटेनमेंट डेस्क. लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के मतदान के बाद मंगलवार को 542 सीटों के लिए मतगणना का काम शुरू हुई। सभी की नजरें रिजल्ट पर टिकीं हुई है। काफी कुछ सीटों की हुई अभी तक की मतगणना से पिक्चर साफ हो गई है। इसी बीच आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। वहीं, सिंगर सोनू निगम ने भी ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर हंगामा मचा डाला है। उन्होंने अयोध्या सीट से सामने आए शुरुआती रूझान पर पोस्ट शेयर कर लिखा- "जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया, पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी, उस पार्टी को अयोध्या जी सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है। शर्मनाक है अयोध्यावासियों!" उन्होंने एक पोस्ट ओर शेयर कर लिखा- शाम तक मुंह की खानी पड़ेगी जयराम। सोनू की पोस्ट पर लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।
सोनू निगम की पोस्ट पर कमेंट्स
सोनू निगम की पोस्ट पर लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने कमेंट कर लिखा- उसी अयोध्या में गरीबों की संपत्ति सस्ते में बीजेपी वालों ने खुद खरीद कर, मंदिर को 10 गुना रेट में बेच दी। एक ने लिखा- तुमको गाना गाने का मौका भी मिला? जिनका मकान तोड़ा गया, उनसे कभी मिलो या फर्जी गाना गाने बैठे हों, तुमको शर्म आनी चाहिए। जब कुछ पता न हो तो गाना नहीं गाना चाहिए। एक ने भड़ास निकालते हुए लिखा- तुम गजब के बेशर्म हो सोनू निगम...जो देश की जनता को कोस रहे हो। एक ने सपोर्ट करते हुए लिखा- ऐसा कुछ नहीं होगा 3 बजे सभी जगह बीजेपी आगे होगी। एक बोला- जनता सब बता रही है अपने वोटों से। एक बोला- सोनू निगम जरा होश में रहना अयोध्यावसियों को कुछ कहने से पहले अपने गिरेबान में झांकना। इसी तरह अन्य ने भी सोनी निगम की जमकर खबर ली।
सोनू निगम के बारे में
बात सोनू निगम की करें तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनकी गिनती पॉपुलर सिंगर्स में होती है। उन्होंने एक से बढ़कर एक गानों को अपनी आवाज दी है। बता दें कि उन्होंने पहला गाना फिल्म जानम के लिए गाया था, जो कभी रिलीज नहीं हुआ। उन्होंने मुकाबला, वीरता, खुद्दार, हलचल, हरसात, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, कीमत, दूल्हे राजा, होगी प्यार की जीत, परदेस जैसी कई फिल्मों में गाने गाए हैं।
ये भी पढ़ें...
लीप के बाद Shakti Arora ही नहीं GHKKPM से कटेगा इन 8 STARS का भी पत्ता
SHOCKING: ये दबंग हीरोइन छोड़ सकती है बॉलीवुड, जानें इसके पीछे की वजह