
एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो 37 साल के वरुण धवन (Varun Dhawan) पापा बन गए हैं। बता दें कि उनकी पत्नी नताशा दलाल (Natasha Dalal) सोमवार देर रात बेटी को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि मां और बेटी दोनों ही स्वस्थ है। वहीं, वरुण के पापा डेविड धवन दादा बनने पर काफी खुश है। उन्होंने अस्पताल के बाहर मौजूद पैप्स से खुशखबरी शेयर करते हुए न्यूज को कन्फर्म किया। वे बोले- लक्ष्मी घर आई है। वरुण-नताशा ने इसी साल फरवरी में प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की थी। वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह अपनी पत्नी के बेबी बंप को किस करते हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने लिखा था-हम प्रेग्नेंट हैं, आपके सभी आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है।
वरुण धवन को मिल रही बधाईयां
पापा बने वरुण धवन को फैन्स के साथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दोस्तों से बधाईयां मिल रही है। करन जौहर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर वरुण को बधाई दी। उन्होंने लिखा- मेरी बेबी को बेबी गर्ल हुई है। मैं सातवें आसमान पर हूं। पापा-मम्मी को ढेरों बधाई। नताशा-वरुण को ढेर सारा प्यार। वहीं, सोशल मीडिया के जरिए फैन्स भी वरुण-नताशा को बधाईयां दे रहे है। आपको बता दें कि वरुण-नताशा की शादी जनवरी 2021 में हुई थी। ये एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें घरवालों के अलावा करीबी दोस्त शामिल हुए थे। बता दें कि वरुण की पत्नी फैशन डिजाइनर हैं।
वरुण धवन का वर्कफ्रंट
बात वरुण धवन के वर्कफ्रंट के करें तो उन्होंने बतौर एक्टर फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था। फिल्म सुपरहिट रही थी। इसके बाद वे मैं तेरा हीरो, हम्टी शर्मा की दुल्हनिया, बदलापुर, दिलवाले, जुड़वा 2, एबीसीडी 2, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, बवाल, कुली नं. वन, सुई धागा, भेड़िया जैसी कई फिल्मों में नजर आए। उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। बात उनकी अपकमिंग फिल्मों की करें तो वे बेबी जॉन और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें...
कौन है वो डायरेक्टर जिनसे सिर्फ 4 फिल्मों से किया तांडव, कमाए 2500Cr+
YRKKH Big ड्रामा: अरमान-अभिरा का वो भयानक सच हिला देगा सबका दिमाग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।