पापा बने वरुण धवन, पत्नी नताशा दलाल ने दिया बेटी को जन्म, मिल रही बधाईयां

Varun Dhawan Natasha Dalal Blessed With Baby Girl. वरुण धवन को लेकर खुशखबरी सामने आ रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी नताशा दलाल ने बेटी को जन्म दिया है। दोबारा दादा बने डायरेक्टर डेविड धवन बेहद खुश है।

Rakhee Jhawar | Published : Jun 4, 2024 1:51 AM IST / Updated: Jun 04 2024, 07:35 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो 37 साल के वरुण धवन (Varun Dhawan) पापा बन गए हैं। बता दें कि उनकी पत्नी नताशा दलाल (Natasha Dalal) सोमवार देर रात बेटी को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि मां और बेटी दोनों ही स्वस्थ है। वहीं, वरुण के पापा डेविड धवन दादा बनने पर काफी खुश है। उन्होंने अस्पताल के बाहर मौजूद पैप्स से खुशखबरी शेयर करते हुए न्यूज को कन्फर्म किया। वे बोले- लक्ष्मी घर आई है। वरुण-नताशा ने इसी साल फरवरी में प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की थी। वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह अपनी पत्नी के बेबी बंप को किस करते हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने लिखा था-हम प्रेग्नेंट हैं, आपके सभी आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है। 

 

 

वरुण धवन को मिल रही बधाईयां

पापा बने वरुण धवन को फैन्स के साथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दोस्तों से बधाईयां मिल रही है। करन जौहर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर वरुण को बधाई दी। उन्होंने लिखा- मेरी बेबी को बेबी गर्ल हुई है। मैं सातवें आसमान पर हूं। पापा-मम्मी को ढेरों बधाई। नताशा-वरुण को ढेर सारा प्यार। वहीं, सोशल मीडिया के जरिए फैन्स भी वरुण-नताशा को बधाईयां दे रहे है। आपको बता दें कि वरुण-नताशा की शादी जनवरी 2021 में हुई थी। ये एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें घरवालों के अलावा करीबी दोस्त शामिल हुए थे। बता दें कि वरुण की पत्नी फैशन डिजाइनर हैं।

वरुण धवन का वर्कफ्रंट

बात वरुण धवन के वर्कफ्रंट के करें तो उन्होंने बतौर एक्टर फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था। फिल्म सुपरहिट रही थी। इसके बाद वे मैं तेरा हीरो, हम्टी शर्मा की दुल्हनिया, बदलापुर, दिलवाले, जुड़वा 2, एबीसीडी 2, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, बवाल, कुली नं. वन, सुई धागा, भेड़िया जैसी कई फिल्मों में नजर आए। उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। बात उनकी अपकमिंग फिल्मों की करें तो वे बेबी जॉन और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें...

कौन है वो डायरेक्टर जिनसे सिर्फ 4 फिल्मों से किया तांडव, कमाए 2500Cr+

YRKKH Big ड्रामा: अरमान-अभिरा का वो भयानक सच हिला देगा सबका दिमाग

 

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kuwait Fire: KG Abraham कौन है? जिसकी बिल्डिंग 42 भारतीयों के लिए बन गई काल
तीसरी बार NSA बनाए गए अजीत डोभाल, PM Modi ने फिर जताया भरोसा
Gaurav Gogoi LIVE: AICC मुख्यालय में गौरव गोगोई द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Kuwait Fire Accident : क्यों केरल में ही उतार दिए गए कुवैत में मारे गए 45 में से 31 भारतीयों के शव
Weather Today: प्रचंड गर्मी के बीच आ गई खुशखबरी, IMD ने बताए आज कैसा रहेगा मौसम