सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी पर बेटी वंशिका ने कहा कुछ ऐसा जिसे सुन फफक फफक कर रो दिए अनुपम खेर

Published : Apr 14, 2023, 10:58 AM ISTUpdated : Apr 14, 2023, 11:19 AM IST
Satish Kaushik

सार

सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी बेटी ने अपने पापा के लिए इमोशनल लेटर पढ़ा, जिसे सुन वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक के परिवार और दोस्तों ने गुरुवार (13 अप्रैल) को मुंबई में उनकी बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। इस भावुक शाम को उनके करीबी दोस्त अनुपम खेर, उनकी पत्नी शशि, 10 साल की बेटी वंशिका और उनके दूसरे करीबी दोस्तों ने होस्ट किया था। इस मौके पर वंशिका ने अपने पापा सतीश के लिए एक इमोशनल लेटर पढ़ा, जिसे सुन अनुपम खेर अपने आंसू रोक नहीं पाए।

वंशिका कर रही हैं पापा को मिस

वंशिका ने कहा, 'हलो पापा, मुझे पता है कि अब आप नहीं रहे, लेकिन मैं चाहती हूं कि मैं हमेशा आपके साथ रहूंगी। आपके दोस्तों ने मुझे स्ट्रांग रहने को कहा, लेकिन मैं आपके बिना नहीं रह सकती हूं। मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं। अगर मुझे पता होता कि ऐसा कुछ होने वाला है तो मैं स्कूल नहीं जाती और आपके साथ ही वक्त बिताती।'

 

वंशिका का करता है सतीश को गले लगाने का मन

वंशिका ने आगे कहा, 'काश मैं एक बार आपको गले लगा पाती। आप अब भी मेरे दिल में हो। जैसा कि हम फिल्मों में देखते हैं, काश सच में कोई जादू होता और आप जिंदा हो जाते। मुझे नहीं पता कि जब होमवर्क पूरा नहीं करने पर मम्मा डांट लगाएंगी, तब मुझे कौन बचाने आएगा। मेरा अब स्कूल जाने का मन भी नहीं होता है।'

90 साल बाद पापा से फिर मिलेंगी वंशिका

वंशिका आगे कहती हैं, 'मुझे लगता है कि मेरे दोस्त मुझसे क्या कहेंगे। क्या होगा अगर वो मेरा मजाक उड़ाएंगे? पापा प्लीज मेरे सपनों में हर दिन आना। मैंने आपके लिए पूजा की है। मैं चाहती हूं कि आप स्वर्ग में रहो और रोल्स-रॉयस, फेरारी और एक लेम्बोर्गिनी के साथ एक बड़ी हवेली में एक खुशहाल जीवन जीओ। हम दोनों 90 साल में फिर से मिलेंगे पापा। प्लीज मुझे याद रखना पापा और पापा मैं आपको हमेशा याद रखूंगी।'

हार्ट अटैक की वजह से हुआ था सतीश का निधन

आपको बता दें, दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक का 9 मार्च को दिल्ली में 66 साल की उम्र में निधन हो गया था। सतीश दिल्ली में एक फैमिली फंक्शन में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन रात में उनको हार्ट अटैक आया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

और पढ़ें..

रैगिंग ने बनाया सिंगर, किसी का भाई किसी की जान स्टार सलमान खान के लिए की प्लैबैक सिंगिंग, पहले सांग केलिए मिले थे 15 सौ रुपए

KGF 2 की एनिवर्सरी पर यश की धांसू फिल्म का ऐलान ! अब एक्टिंग ही नहीं डायरेक्शन भी करेंगे रॉकी भाई

दुनिया के 100 सबसे इंफ्लूएंशल पर्सन में शाहरुख खान- एसएस राजामौली का नाम, लिस्ट में यह भी शामिल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?