आलिया भट्ट के साथ वेडिंग एनिवर्सरी सेलीब्रेट करेंगे रणबीर कपूर, शूटिंग छोड़ पहुंचे मुंबई, Watch Video

Published : Apr 13, 2023, 08:24 PM IST
Ranbir Kapoor

सार

रणबीर कपूर जो मुंबई से बाहर थे। वे अपनी किसी मूवी की शूटिंग में व्यस्त थे, वे अपनी फर्स्ट एनवर्सरी सेलीब्रेट करने आनन- फानन में मुंबई पहुंच गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ranbir Kapoor will celebrate anniversary with Alia Bhatt । रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 14 अप्रैल 2023 को अपनी शादी की पहली सालगिरह सेलीब्रेट करेंगे । बी टाउन के दोनों बड़े स्टार ने बीते साल 14 अप्रैल को सात फेरे लेकर एक दूसरे को जीवनसाथी चुना था। वहीं इसके तकरीबन 6 महीने बाद आलिया ने एक बेटी राहा को जन्म दिया था।

शूटिंग छोड़ मुंबई पहुंचे राहा के पापा

रणबीर कपूर जो मुंबई से बाहर थे। वे अपनी किसी मूवी की शूटिंग में व्यस्त थे, वे अपनी फर्स्ट एनवर्सरी सेलीब्रेट करने आनन- फानन में मुंबई पहुंच गए हैं। आज यानि 13 अप्रैल को वे मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। रणबीर ब्लैक टी शर्ट के ऊपर जैकिट पहने हुए थे, इसके साथ मैचिंग पेंट उन्होंने पहना था । वहीं एक्टर ब्लैक कैप और ब्लैक मास्क पहने हुए थे। रणबीर कपूर बेहद तेज कदमों के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखे गए। इसके बाद वे अपनी लग्जरी कार में बैठकर यहां से निकल गए।

ब्लैक के सेट पर हुई थी रणबीर और आलिया की मुलाकात

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मुलाकात अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर ब्लैक के सेट पर हुई थी । रणबीर कपूर इस सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे। वहीं, आलिया भट्ट इस मूवी के लिए ऑडिशन देने पहुंची थी। यहां रणबीर को देखते ही वो उन्हें पसंद करने लगी थीं। राहा की मम्मी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये एक्सेप्ट भी किया था कि रणबीर कपूर पहला क्रश हैं। और उनका ये क्रश हमेशा रहेगा। वहीं रणबीर कपूर से शादी के एक सवाल पर उन्होंने कहा था कि रणबीर से से वो मन ही मन कबकी शादी कर चुकी हैं । मैंने उन्हें जब पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर देखा था, तभी तय कर लिया था कि मैं रणबीर से ही शादी करना चाहूंगी, तब मेरी बहुत कम उम्र थी, हालांकि मैं आज भी ऐसा ही मानती हूं।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रेखा ने अपनी फैन के साथ किया ऐसा व्यवहार, फैंस बोले- जया बच्चन का रोग लग गया
बॉबी देओल ने 'प्यारे पापा' धर्मेंद्र को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट, कह दी यह बात