कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की मां का निधन, अस्पताल पहुंची दीपिका पादुकोण-फराह खान

Published : Apr 13, 2023, 05:42 PM ISTUpdated : Apr 13, 2023, 06:02 PM IST
casting director mukesh chhabra mother kamla chhabra passes away

सार

बॉलीवुड के जानेमाने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की मां कमला छाबड़ा का निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में आखिरी सांस ली। हालांकि, अभी उनके निधन की वजह का पता नहीं चल पाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीलुड इंडस्ट्री के जानेमाने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को लेकर एक बुरा खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें को उनकी मां कमला छाबड़ा का गुरुवार को निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनकी मां ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली। आपको बता दें कि उनकी मां के निधन की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है। मुकेश की कुछ फोटोज सामने आई है, जिसमें वह रोते नजर आ रहे हैं। अस्पताल के बाहर दीपिका पादुकोण, फराह खान, नूपुर सेनन, अपारशक्ति खुराना जैसे सेलेब्स को स्पॉट किया गया। सोशल मीडिया पर फैन्स मुकेश की मां के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। खबरों की मानें तो मुकेश की मां का अंतिम संस्कार 14 अप्रैल को मुंबई के ओशिवारा शमशान घाट पर किया जाएगा।

सलमान-शाहरुख की फिल्मों के लिए की कास्टिंग

आपको बता दें इंडस्ट्री में मुकेश छाबड़ा का बड़ा नाम है। उन्होंने कई ब्लॉबस्टर फिल्मों के लिए कास्टिंग का काम किया है। मुकेश ने सलमान खान से लेकर शाहरुख खान की फिल्मों के लिए कास्टिंग की है। उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर, रमन राघव 2.0, बजरंगी भाईजान, तमाशा, फर्जी, भूल भुलैया 2 और कई फिल्मों के लिए कास्टिंग का काम किया है। मुकेश ने दिल बेचारा के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की। यह सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म थी, जो 24 जुलाई, 2020 को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।

मुकेश छाबड़ा का करियर

मुकेश छाबड़ा के करियर की बात करें तो उन्होंने 2 साल तक श्री राम सेंटर से एक्टिंग क्राफ्ट की ट्रेनिंग ली। 2008 में उन्होंने खुद की कास्टिंग कंपनी शुरू की। कम समय में ही छाबड़ा इंडस्ट्री में फेसम हो गए। उन्होंने करीब 300 से ज्यादा फिल्मों के लिए कास्टिंग का काम किया है।

किसी का भाई किसी की जान के लिए की कास्टिंग

आपको बता दें कि सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान के लिए कास्टिंग का काम मुकेश छाबड़ा ने ही किया था। यह मल्टीस्टारर फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बता दें कि इस फिल्म सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, शहनाज गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, दग्गबती वेंकटेश, जगपति बाबू लीड रोल में है। 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है।

 

ये भी पढ़ें...

22 साल की पलक तिवारी ने दिखाया SEXY लुक, न्यू फोटोशूट में फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, PHOTOS

पाई-पाई के लिए तरस गए थे सतीश कौशिक, 1 मजबूरी के चलते करना पड़ा था कपड़ा मील में काम

इन 10 पॉवरपैक्ड एक्शन फिल्मों से सलमान खान करेंगे BOX OFFICE राज

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

आमिर खान को उनके ही बॉडीगार्ड्स ने ऑफिस से निकाला, सुनील ग्रोवर की धमाकेदार कॉमेडी का VIDEO
Mardaani 3 Villain: कौन है मर्दानी 3 की ये खूंखार 'अम्मा', जो भिड़ेगी रानी मुखर्जी