
एंटरटेनमेंट डेस्क. अगर आज सतीश कौशिक हमारे बीच होते तो वो अपना 67वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे होते। आज के दिन उनके परिवार का बुरा हाल होगा। अब सतीश कौशिक के भतीजे निशांत कौशिक ने उनकी बेटी वंशिका का हाल बताया है। उनका कहना है कि वंशिका बार-बार अपने पापा को याद कर रोए जा रही हैं।
सतीश की पत्नी कर रही हैं खुद को मजबूत रखने की कोशिश
निशांत ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों से वो बहुत रो रही है। कल भी वो बहुत रोई है और चाची जी ने फिर उसे ले जाकर सुलाया। वो अपने पापा को बहुत मिस कर रही है। वो बार-बार कह रही- पापा का बर्थडे आ रहा है, लेकिन वो यहां हैं ही नहीं। वंशिका ने उनके लिए कार्ड भी बनाया है। चाची जी एक मां के तौर पर खुद को मजबूत रखने की कोशिश कर रही हैं।'
सतीश के यूं चले जाने से सबको लगा है सदमा
निशांत ने आगे कहा, 'सतीश जी की डेथ के बाद ये उनकी पहली बर्थ एनिवर्सरी है। यह हम सभी के लिए बहुत कठिन समय है। हम अब भी उनके इस तरह चले जाने के सदमे से जूझ रहे हैं। उनकी बेटी वंशिका और चाची जी अब तक इस दुख से बाहर नहीं आ पाई हैं।'
अपने बर्थडे को दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करते थे निशांत
निशांत कहते हैं, 'सतीश जी अपने बर्थडे पर अपने दोस्तों से मिलने जाया करते थे और अनुपम सर, अनिल कपूर सर, बोनी कपूर सर के साथ ही होते थे। फिर वो अपनी फैमिली के साथ मिलकर रात गुजारा करते थे। इस बार भी हमने सोचा है कि हम इस दिन को कैसे सेलिब्रेट करेंगे। हम इस खास मौके पर उन्हें ट्रिब्यूट देने जा रहे हैं और उनकी लाइफ को हम साथ मिलकर सेलिब्रेट करेंगे। इस मौके पर सिंगर्स भी मौजूद होंगे।'
पापा के न रहने का खालीपन कर रहा है वंशिका को परेशान
निशांत आगे कहते हैं, 'वंशिका को अब उनके न रहने का अहसास हो रहा है। वो बहुत छोटी है। जबकि हम उसके दिमाग को इधर-उधर भटकाने के लिए कई तरह के आइडियाज़ का उपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वो अपने पापा को बहुत मिस कर रही है। उन दोनों के बीच अलग ही बॉन्डिंग थी। वो हमेशा अपने पापा के वापस आने का इंतजार करती थी, ताकि वो उनके साथ वीडियो बना सके। लेकिन अब वो खाली पन उसे बहुत परेशान कर रहा है।'
आपको बता दें सतीश कौशिक के खास दोस्त अनुपम खेर ने अपने बेस्ट फ्रेंड के लिए एक स्पेशल ट्रिब्यूट सेरेमनी का आयोजन किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।