VIDEO: हेमा मालिनी ने लोगों को दी ऐसी सलाह, जिसे सुन भड़क उठे सोशल मीडिया यूजर्स

हेमा मालिनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सभी को मेट्रो से ट्रैवल करने की नसीहत दे रही हैं। अब उनका यह वीडियो देखकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस-पॉलीटीशियन हेमा मालिनी को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्हें पैपराजी ने घेर लिया और उनसे उनकी मेट्रो राइड के बारे में पूछने लगे। हेमा ने इसका कुछ ऐसा जवाब दिया जिससे वो ट्रोलर्स का शिकार हो गईं।

हमा ने की एक्टर्स से मेट्रो यूज करने की गुजारिश

Latest Videos

हेमा की यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इसमें हेमा पहले तो खुशी-खुशी पैपराजी से मुलाकात करती हैं। फिर पैपराजी उनसे कहते हैं, 'कल का आपका वीडियो अच्छा था, मेट्रो का।' इस पर हेमा मालिनी ने पैपराजी से पूछा, 'आप लोग गए हैं मेट्रो में?' पैपराजी ने कहा, 'हां गए हैं।' इस पर हेमा कहती हैं, 'मुझे भी लगा कि मुंबई का नागरिक होने के नाते हम भी मेट्रो में जर्नी कर सकते हैं। और भी कलाकारों को मेट्रो का यूज करना चाहिए, जाम को कम करने के लिए। मुझे मेट्रो का सफर पसंद आया।'

लोगों ने किया हेमा को ट्रोल

अब हेमा के इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। उनका कहना है कि एक दिन मेट्रो में ट्रैवल करके कुछ नहीं होगा। जहां एक यूजर ने लिखा, 'रोज आम जनता जैसे जर्नी करके देखिए तो पता चलेगा।' दूसरे ने लिखा, 'मेट्रो में AC होता है, इसलिए मेट्रो में गई। कभी लोकल पर सफर करके भी देखिए।' वहीं कुछ लोग हेमा के इस जेश्चर की तारीफ कर रहे हैं।

हमा ने ट्रैफिक से बचने के लिए मेट्रो में किया था सफर

आपको बता दें हेमा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो मुंबई के ट्रैफिक से बचने के लिए मेट्रो में ट्रैवल करती हुई नजर आ रही थीं। पिछले कुछ दशकों में, हेमा ने 'तुम हसीन मैं जवान' (1970), 'राजा जानी और सीता और गीता' (1972), 'शोले' (1975), 'ड्रीम गर्ल', 'किनारा' (1977), 'द बर्निंग ट्रेन', 'बंदिश' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इस समय हेमा मथुरा की सांसद हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका