राधिका आप्टे को क्यों मिली थी ब्रेस्ट बड़े करने की सलाह, एक्ट्रेस ने खुद बताई आपबीती

Published : Apr 13, 2023, 01:59 PM IST
Radhika

सार

राधिका आप्टे ने हाल ही में खुलासा किया कि एक समय ऐसा था, जब लोग उनकी बॉडी पर कमेंट करते थे। साथ ही उन्हें आपने ब्रेस्ट बड़े करने की सलाह भी देते थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि शुरुआती करियर में लोग उन्हें टाइपकास्ट करते थे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन दिनों लोग उनकी बॉडी शेमिंग करते थे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर अब कोई ऐसा करता है तो वो इस बात का ध्यान रखती हैं कि उसे प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया जाए।

लोगों को लगा कि मैं सिर्फ सेक्स कॉमेडी ही कर सकती हूं

राधिका ने कहा, 'जब तक मैंने बदलापुर नहीं किया था, तब तक लोग सोचते थे कि मैं सिर्फ गांव की लड़की के ही रोल कर सकती हूं। बदलापुर के बाद लोगों को लगा कि मैं केवल सेक्स कॉमेडी ही कर सकती हूं। इसलिए मैंने वो करना बंद कर दिया। मैंने उन्हें कभी भी हां नहीं कहा।'

लोग करते थे राधिका के अपीरियंस पर कमेंट

राधिका ने आगे कहा कि उन्हें परवाह नहीं है कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं और याद करते हुए आगे बताया कि कैसे उन्हें शुरुआती करियर में अपने अपीरियंस को बदलने के लिए कहा गया था। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने एक फिल्म खो दी थी क्योंकि मेरा वजन तीन या चार किलो ज्यादा था। उनका कहना था कि आप अपनी नाक ठीक क्यों नहीं करा लेतीं? आप ब्रेस्ट क्यों नहीं बड़े कर लेतीं?'

शुरुआती दिनों में राधिका ने किया कई चीजों का सामना

राधिका कहती हैं, 'ऐसी चीजें मेरे साथ शुरुआत में हुई थीं। मिडिल में भी कुछ लोग मेरी बॉडी पर ऐसे कमेंट करते हैं, जैसे कि उनका अधिकार हो... अब जागरूकता की वजह से पिछले कुछ सालों में हम इस बारे में बहुत खुलकर बात कर सकते हैं। हम कह सकते हैं कि अगर आप फिर से मुझसे ऐसा कहते हैं तो मैं इस बात का ध्यान रखूंगी कि आप कम से कम इस प्रोजेक्ट से बाहर हो जाएं।'

जल्द 'मिसेज अंडरकवर' में नजर आएंगी राधिका

राधिका ने 'बदलापुर', 'अंधाधुन', 'पैड मैन' और 'विक्रम वेधा' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने नेटफ्लिक्स के साथ भी कोलाबरेशन किया है। वो 'सेक्रेड गेम्स', 'घोउल', 'रात अकेली है', 'लस्ट स्टोरीज़' और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं राधिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्द ही Zee5 की फिल्म 'मिसेज अंडरकवर' में दिखाई देंगी।

और पढ़ें..

अनुपम खेर धूमधाम से मनाएंगे सतीश कौशिक का जन्मदिन, VIDEO शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट

अर्जुन कपूर के साथ वेकेशन पर निकलीं मलाइका अरोड़ा, एक्ट्रेस के नो मेकअप लुक को देख लोगों ने किया ट्रोल

PREV

Recommended Stories

'धुरंधर' ने रणवीर सिंह की इन 7 फिल्मों को चटाई धूल, एक हफ्ते के अंदर बना दिया यह रिकॉर्ड
Sholay The Final Cut: धर्मेंद्र की फिल्म ने री-रिलीज में बनाया रिकॉर्ड, पहले दिन की इतनी कमाई!