Bhediya-Stree का सीक्वल, कार्तिक आर्यन-श्रद्धा कपूर की फिल्म के साथ SRK की इस मूवी से भी उठा पर्दा

जियो स्टूडियोज ने बुधवार को तकरीबन 100 मूवी और वेब शो के टाइटल की अनांउसमेंट की। इसमें कार्तिक आर्यन की भूल चुक माफ से लेकर वरुण धवन और राजकुमार राव की फिल्म भेड़िया-स्त्री के सीक्वल को लेकर भी घोषणा की गई। विक्की कौशल की फिल्म का टाइटल भी बताया गया।

एंटरटेनमेट डेस्क. जियो स्टूडियोज ने बीती शाम भारत में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की घोषणा की। इसमें शाहरुख खान स्टारर डंकी से लेकर फिल्म भेड़िया और स्त्री के सीक्वल सहित 100 से ज्यादा फिल्म और वेब सीरीज के टाइटल रिवील किए गए। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की मीडिया-कंटेंट ब्रांच, जियो स्टूडियोज ने घोषणा की कि वह राजकुमार हिरानी, ​​सूरज बड़जात्या, दिनेश विजान, अली अब्बास जफर, आदित्य धर, प्रकाश झा, अमर कौशिक और लक्ष्मण उटेकर सहित अन्य प्रोड्यूसर्स के साथ सहयोग कर रहे हैं। इवेंट में बताया गया कि स्टूडियो हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजराती, दक्षिण और भोजपुरी सहित कई भाषाओं की 100 से फिल्मों को रिलीज करने के लिए तैयार है। फिल्म 2023-24 तक सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।

ये फिल्म में लाइनअप

Latest Videos

इवेंट में बताया गया कि कौन-कौन सी फिल्में लाइनअप हैं। इसमें शाहरुख खान की फिल्म डंकी, शाहिद कपूर की ब्लडी डैडी, शाहिद और कृति सेनन के साथ एक अनटाइटल फिल्म, वरुण धवन के साथ भेड़िया 2, कार्तिक आर्यन और श्रद्धा कपूर की भूल चुक माफ, राजकुमार राव के साथ स्त्री 2 शामिल हैं। इसमें श्रद्धा कपूर और अमिताभ बच्चन स्टारर सेक्शन 84 भी हैं। इसके अलावा आर माधवन के लीड रोल वाली हिसाब बराबर, विक्की कौशल और सारा अली खान की जरा हटके जरा बचके, विक्रांत मैसी और मौनी रॉय के साथ ब्लैकआउट, साउथ एक्टर विजय सेतुपति की हिंदी फिल्म मुंबईकर, परेश रावल और आदिल हुसैन के साथ स्टोरीटेलर, प्रतीक गांधी और यामी गौतम के साथ धूमधाम, तापसी पन्नू और अरविंद स्वामी की एम्पायर भी लाइन में है।

रोमांचक और थ्रिलर से भरी फिल्में

ज्योति देशपांडे अध्यक्ष आरआईएल मीडिया और कंटेंट बिजनेस, ने कहा कि वे दर्शकों को फिल्मों के साथ रोमांच और थ्रिलर भी दिखाना चाहते हैं। उन्होंने कहा- हम भारतीय मनोरंजन के सबसे रोमांचक और थ्रिलर फेज में हैं। पांच साल पहले अपनी स्थापना के बाद से जियो स्टूडियोज ने आग बढ़ाने के लिए ठोस नींव रखने में बहुत मेहनत की है।

2024 में रिलीज होगी स्त्री 2

रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री के सीक्वल की रिलीज की भी घोषणा इस मौके पर की गई। खबरों की मानें तो यह फिल्म 31 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल, फिल्म की शूटिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, वरुण धवन-कृति सेनन की फिल्म भेड़िया का भी सीक्वल बनने जा रहा है। कहा जा रहा है यह फिल्म 2025 कर रिलीज हो पाएगी।

 

ये भी पढ़ें...

पाई-पाई के लिए तरस गए थे सतीश कौशिक, 1 मजबूरी के चलते करना पड़ा था कपड़ा मील में काम

इन 10 पॉवरपैक्ड एक्शन फिल्मों से सलमान खान करेंगे BOX OFFICE राज

FLOP आमिर खान को झटका, यशराज फिल्म्स ने Dhoom 4 से ऊपर रखी सलमान-शाहरुख की 300 करोड़ी फिल्म

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़