
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को बुधवार रात अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान मलाइका नो मेकअप लुक, ओवरसाइज़्ड वाइट शर्ट, ब्लैक पैंट और बूट्स में स्टाइलिश दिखीं। वहीं अर्जुन ने कार्गो पैंट्स, टी-शर्ट और डेनिम हुडी में नजर आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल वेकेशन पर गया है।
यूजर्स ने किया मलाइका को ट्रोल
अब मलाइका का नो मेकअप लुक देख लोग हैरान रह गए और मलाइका को ट्रोल करने लगे। जहां एक यूजर ने लिखा, 'ओह, मलाइका के चेहरे पर बुढ़ापा साफ नजर आ रहा है।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'बेटा मम्मी को घुमाने जा रहा है।' हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि अब अर्जुन और मलाइका को शादी कर लेनी चाहिए। आपको बता दें मलाइका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अर्जुन को अपना सच्चा प्यार बताया था और कहा था कि वो दोबारा शादी करेंगी।
1998 में हुई थी मलाइका की पहली शादी
मलाइका अरोड़ा ने 1998 में एक्टर अरबाज खान से शादी की थी, जिससे उन्हें एक बेटा अरहान है। शादी के 19 साल बाद कपल ने 2017 में तलाक लिया था। अब पिछले 3 साल से मलाइका, अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। हाल ही में खबरें आई थीं कि दोनों 2023 में शादी कर सकते हैं, हालांकि कपल की तरफ से इस पर किसी भी तरह का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
और पढ़ें..
अनुपम खेर धूमधाम से मनाएंगे सतीश कौशिक का जन्मदिन, VIDEO शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट
Uttara Baokar Passes Away: जस्सी जैसी कोई नहीं जैसे सीरियलों में काम करने वाली उत्तरा बावकर का निधन
1200 Cr कमाने वाली RRR के राजामौली की नई फिल्म में इनसे इन्सपायर्ड होगा महेश बाबू का कैरेक्टर
नाइट सूट-बिखरे बाल और बिना मेकअप शूट पर पहुंची करीना कपूर, VIRAL VIDEO में देखें फिर क्या हुआ
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।