अनुपम खेर धूमधाम से मनाएंगे सतीश कौशिक का जन्मदिन, VIDEO शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट

Published : Apr 13, 2023, 11:45 AM IST
Satish Kaushik birth anniversary

सार

अगर आज सतीश कौशिक जिंदा होते तो वो अपना 67वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे होते। इस खास मौके पर अनुपम खेर ने इमोशनल पोस्ट लिख अपने खास दोस्त को याद किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने दिवंगत दोस्त और अभिनेता सतीश कौशिक के साथ नजर आ रहे हैं। दरअसल आज सतीश की बर्थ एनिवर्सरी है। इस खास मौके पर अनुपम ने पुरानी यादों को साझा करते हुए एक वीडियो शेयर किया और इसके साथ दिल को छू लेने वाला नोट भी लिखा है।

अनुपम 48 साल से मना रहे थे सतीश का बर्थडे

अनुपम खेर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मेरे प्यारे दोस्त सतीश कौशिक! आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! आज बैसाखी के दिन आप 67 साल के हो जाते, लेकिन आपके जीवन के 48 साल तक मुझे आपका जन्मदिन मनाने का सौभाग्य मिला। इसलिए मैंने फैसला किया है कि आज शाम को हम आपके जन्मदिन को शानदार तरीके से मनाने की कोशिश करेंगे! शशि और वंशिका के साथ वाली सीट खाली होगी। मेरे दोस्त आओ और हमें जश्न मनाते देखो।'

 

अनुपम ने शेयर कीं अनसीन फोटोज

अनुपम खेर ने जो वीडियो शेयर की है, उसमें अनुपम और सतीश के दूसरे करीबी दोस्त और अभिनेता अनिल कपूर भी नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ तस्वीरों में अनुपम, उनकी मां दुलारी खेर, सतीश, उनकी पत्नी शशि और बेटी वंशिका के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

9 मार्च को हुआ था सतीश का निधन

आपको बता दें, दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक का 9 मार्च को दिल्ली में 66 साल की उम्र में निधन हो गया था। सतीश दिल्ली में एक फैमिली फंक्शन में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन रात में उनको हार्ट अटैक आया। गई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

सतीश ने दी हैं कई हिट परफॉर्मेंसेस

सतीश की बात करें तो वो एक वर्सटाइल एक्टर, राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे, जिन्होंने 'मिस्टर इंडिया', 'साजन चले ससुराल' और 'जुदाई' जैसी फिल्मों में कई यादगार परफॉर्मेंस दीं। वहीं उन्होंने कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' में पंडित जगजीवन राम की अपनी भूमिका के लिए भी शूटिंग की थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dharmendra की वो फिल्म, जिसके दनादन बने 12 रीमेक, 6 बार तो बॉलीवुड में ही बनी!
2025 में 10 सीक्वल का हुआ बंटाधार, किसी का 5वां तो किसी का आया चौथा पार्ट पर सब फेल