
एंटरटेनमेंट डेस्क. जियो स्टूडियोज द्वारा बुधवार शाम एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया गया। इस इवेंट में बॉलीवुड के साथ भोजपुरी और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स ने भी शिरकत की। इस इवेंट से जुड़े कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, इन्हीं में एक वीडियो सामने आया है, जो काफी मजेदार है। दरअसल, इवेंट में अभिषेक बच्चन और ऋतिक रोशन तकरीबन साथ ही पहुंचे। अब दोनों में इस चीज को लेकर बात होने लगी कि पहले पोज कौन देगा। अभिषेक चाह रहे थे ऋतिक पहले पोज दे तो ऋतिक चाह रहे थे अभिषेक पहले फोटोग्राफर्स को पोज दे। आखिरकार पहले अभिषेक पोज देने पहुंचे, हालांकि, उन्होंने तुरंत ही ऋतिक को अपने पास बुला लिया। फिर दोनों में कुछ ऐसा बात हुई कि खिलखिलाकर हंस दिए। इस बीच ऋतिक ने अपनी कजिन बहन पशमिना को भी पास बुला लिया। वीडियो देख एक ने लिखा- 2 क्लासी मैन। एक अन्य ने लिखा- दोनों ही बेस्ट हैं।
ऋतिक रोशन का वर्कफ्रंट
ऋतिक रोशन पिछले साल आई फिल्म विक्रम वेधा में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान लीड रोल में थे। यह फिल्म इसी नाम से बनी साउथ फिल्म का हिंदी का रीमेक थी। हालांकि, 170 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। फिल्म के हालात इतने खराब रहे कि इसे दर्शक तक नसीब नहीं हुए और यह अपनी लागत तक नहीं निकाल पाई। फिलहाल, ऋतिक फिल्म फाइटर की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में है। फिल्म को लेकर ऋतिक खुद पर भी काफी काम कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म को पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद प्रोड्यूस कर रहे हैं और साथ में डायरेक्शन भी उन्हीं का है। इसके अलावा ऋतिक 2019 में आई अपनी वॉर के सीक्वल में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनजीआर भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू होगी।
अभिषेक बच्चन नहीं दिखे किसी फिल्म में
आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। पिछले 1-2 साल में उनकी जो भी फिल्म आई वो सब ओटीटी पर ही रिलीज हुई। हालांकि, हाल ही में आई अजय देवगन की फिल्म भोला में वह नजर आए थे। वहीं उनकी फिल्म हाउसफुल 5 भी पाइप लाइन में है।
ये भी पढ़ें...
पाई-पाई के लिए तरस गए थे सतीश कौशिक, 1 मजबूरी के चलते करना पड़ा था कपड़ा मील में काम
इन 10 पॉवरपैक्ड एक्शन फिल्मों से सलमान खान करेंगे BOX OFFICE राज
FLOP आमिर खान को झटका, यशराज फिल्म्स ने Dhoom 4 से ऊपर रखी सलमान-शाहरुख की 300 करोड़ी फिल्म