दूध मांगोगे खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे चीर देंगे.. पाकिस्तान के लिए बम से कम नहीं 7 डायलॉग्स

Published : May 09, 2025, 10:53 AM ISTUpdated : May 09, 2025, 10:54 AM IST

Patriotic Dialogue Of Bollywood Films: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला और इस मिशन को ऑपेशन सिंदूर नाम दिया। इस मौके पर देशभक्ति और जोश से भरे बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग्स बता रहे हैं। 

PREV
18

पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ढेर कर लिया। इस मिशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। इसी मौके पर आपको देशभक्ति वाली बॉलीवुड फिल्मों के उन डॉयलॉग्स के बारे में बता रहे है जिसे सुनकर किसी में भी जोश भर सकता है। ये डायलॉग्स पाकिस्तान के लिए किसी बम से कम नहीं है।

28

1. 'हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा।' (सनी देओल की फिल्म गदर एक प्रेमकथा)

38

2. 'तुम दूध मांगोगे हम खीर देंगे, तुम कश्मीर मांगोगे हम चीर देंगे।' ( सनी देओल की फिल्म मां तुझे सलाम)

48

3. 'मैं नहीं मानता हमारा देश दुनिया का सबसे महान देश है लेकिन यह जरूर मानता हूं कि हम में काबिलियत है, ताकत है, अपने देश को महान बनाने की।' (ऋतिक रोशन की फिल्म लक्ष्य)

58

4. 'जो देश के लिए जान दे देते हैं वो शहीद कहलाते हैं और जो देश के लिए जान ले लेते है वो कातिल नहीं सोल्जर कहलाते हैं।' (बॉबी देओल की फिल्म सोल्जर)

68

5. 'ये हिंदुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा। ये नया हिंदुस्तान है। ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी।' (विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक)

78

6. 'हम हाथ मिलाना भी जानते हैं, हाथ उखाड़ना भी, हम गांधीजी को पूजते है और चंद्रशेखर आजाद को भी। मैं भी पहले प्यार से समझाता हूं, फिर हथियार से।'(सनी देओल की फिल्म इंडियन)

88

7. 'मुझे स्टेट्स के नाम न सुनाई देते हैं, न दिखाई देते हैं। सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है- INDIA।' (शाहरुख खान फिल्म चकदे इंडिया)

Read more Photos on

Recommended Stories