Oppenheimer V/S Barbie : ओपेनहाइमर ने बॉक्स ऑफिस पर की रिकॉर्डतोड़ कमाई, 'Barbie' भी दे रही टक्कर, देखें कलेक्शन

एंटरटेनमेंट डेस्क, Oppenheimer box office collection Day 4 : क्रिस्टोफर नोलन द्वारा निर्देशित 'ओपेनहाइमर' भारत सहित दुनिया भर में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। 24 जुलाई को अपनी रिलीज़ के चौथे दिन इसने भारत में कुल 55 करोड़ रुपये की कमाई की है। 

Rupesh Sahu | Published : Jul 25, 2023 4:45 AM IST / Updated: Jul 25 2023, 10:20 AM IST

17

'ओपेनहाइमर' भारत में बॉक्स ऑफिस पर 'बार्बी' से कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रही है । वहीं बार्बी पूरी दुनिया में बुलेट रप्तार से दौड़ रही है।  

27

मार्गोट रॉबी-रयान गोसलिंग की 'बार्बी' और क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' 21 जुलाई को एक साथ रिलीज़ हुई थीं ।ओपेनहाइमर ने भारत में 1923 स्क्रीनों पर 60 करोड़ रुपये (ग्रास) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग दी है।

37

क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म और गैर-फ्रैंचाइज़ी हॉलीवुड फिल्म के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा शुरुआती कलेक्शन है। विदेशी फिल्मों के लिए अमेरिका और ब्रिटेन के बाद भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मार्केट है।

47

Sacnilk.com के अनुसार, ओपेनहाइमर ने अपनी रिलीज़ के चौथे दिन भारत में 7 करोड़ रुपये (नेट) कमाए। इस हिसाब से ओपेनहाइमर फिल्म की कुल कमाई 55.75 करोड़ रुपये (नेट) हो गई है। इसकी कुल ऑक्यूपेंसी 21.07 प्रतिशत थी।

देखें ओपेनहाइमर का नया ट्रेलर -

57

'ओपेनहाइमर' मूवी साल 2005 में अमेरिकन प्रोमेथियस : द ट्रायम्फ एंड ट्रेजेडी ऑफ जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर से इंस्पायर है, इसे काई बर्ड और मार्टिन जे शेरविन ने लिखा है। क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' में, आयरिश एक्टर सिलियन मर्फी (Peaky Blinders) ‘the father of the atomic bomb रॉबर्ट जे ओपेनहाइमर ( Robert J Oppenheimer ) की भूमिका में हैं। ' 'ओपेनहाइमर' में रामी मालेक, गैरी ओल्डमैन, डेन डेहान, जोश हार्टनेट, केनेथ ब्रानघ, मैथ्यू मोडाइन, केसी एफ्लेक, एल्डन एहरनेरिच और जेसन क्लार्क ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

67

'ओपेनहाइमर' से मुकाबला करते हुए  बार्बी ने भारत में 5 करोड़ से ओपनिंग की थी । इस मूवी का कलेक्शन शनिवार को 6.5, सनडे को 7.15 करोड़ रहा । 

77

'ओपेनहाइमर' ने सोमवार को 7 करोड़ रुपए की कमाई की तो वहीं इसी दिन  बार्बी ने महज 2.43 करोड़ का कलेक्शन किया । भारत में बार्बी का कुल कलेक्शन अब तक 21.08 करोड़ हो गया है। बार्बी ने पूरी दुनिया में  शुरुआत के तीन दिनों में  155 मिलियन डॉलर की बंपर कमाई की है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos