'भेड़िया' से लेकर 'इंडियन मैचमेकिंग 3' तक, ईद के मौके पर OTT पर रिलीज हुईं यह शानदार फिल्में

Published : Apr 22, 2023, 08:00 AM ISTUpdated : Apr 22, 2023, 08:30 AM IST
Bhediya

सार

इस हफ्ते OTT पर 'भेड़िया' से लेकर 'इंडियन मैचमेकिंग 3' तक रिलीज हो गई है। वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' का फैंस को खूब इंतजार था। हालांकि ईद के इस लंबे वीकेंड पर लोग अपनी मन पसंदीदा फिल्म का मजा ले पाएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ईद के मौके पर OTT पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो चुकी हैं। सिनेमा लवर्स के लिए ये हफ्ता जबरदस्त होने वाला है, क्योंकि हॉरर और थ्रिलर से लेकर सस्पेंस तक इस वीकेंड आपको OTT प्लेटफॉर्म पर हर तरह का कंटेंट देखने को मिलने वाला हैं। तो आइए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में कहां-कहां पर रिलीज हुई हैं।

भेड़िया

वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'भेड़िया' जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की सबसे खास बात उसके VFX हैं, जो कहानी को मजेदार बनाते हैं। आपको बता दें 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 66 करोड़ की ही कमाई की थी।

इंडियन मैचमेकिंग 3

'इंडियन मैचिंग' का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। इसमें एक बार फिर सीमा तपारिया लोगों की जोड़ियां बनाती नजर आएंगी। आपको बता दें 'इंडियन मैचिंग' के दोनों सीजन लोगों को खूब पसंद आए थे, जिसके बाद शो के तीसरे सीजन को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं।

टूथ परी: व्हेन लव बाइट्स

कोलकाता की प्रेम कहानी 'टूथ परी: व्हेन लव बाइट्स' में तान्या मानिकतला और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाले शांतनु माहेश्वरी हैं। इस सीरीज में वैम्पायर और ह्यूमन के बीच लव स्टोरी दिखाई गई है। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटममैनिया

एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटममैनिया डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे देखकर फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

घोस्टेड

घोस्टेड एक एक्शन, एडवेंचर और कॉमेडी फिल्म है। इसमें एना डी अरामास और क्रिस इवांस हैं। यह सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है।

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी