'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज होते ही ट्रेंड कर रहा Shehnaaz As Sukoon, सलमान खान की फिल्म में शहनाज़ गिल ने लूटी महफिल

Published : Apr 21, 2023, 09:11 PM ISTUpdated : Apr 21, 2023, 10:47 PM IST
shehnaaz gill

सार

KKBKKJ फिल्म की रिलीज के बाद अब ट्विटर पर 'शहनाज एज सुकून' ट्रेंड कर रहा है। फैंस को मूवी में सुकून का किरदार बहुत पसंद आया है। ट्विटर पर यूजर्स ने सलमान खान की इस फिल्म में शहनाज के परफॉरमेंस को "यूनिक" बताया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shehnaaz As Sukoon trending । सलमान खान के साथ शहनाज गिल के फैंस काफी समय से 'किसी का भाई किसी की जान' मूवी की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे थे। 21 अप्रैल को रिलीज़ हुई KKBKKJ ने पंजाबी बाला की बॉलीवुड में एंट्री करवा दी है।

'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म अब थिएटर में हाउसफुल के बोर्ड के साथ चल रही है । हालांकि कुछ जगहों पर इसे नेगेटिव रिव्यू भी मिला है। वहीं मूवी में शहनाज की परफॉर्मेंस ने सभी को हैरान कर दिया है ।

'शहनाज एज सुकून' कर रहा ट्रेंड  

KKBKKJ फिल्म की रिलीज के बाद अब ट्विटर पर 'शहनाज एज सुकून' ट्रेंड कर रहा है। फैंस को मूवी में सुकून का किरदार बहुत पसंद आया है। ट्विटर पर यूजर्स ने सलमान खान की इस फिल्म में शहनाज के परफॉरमेंस को "यूनिक" बताया है।

 

 

शहनाज़ के फैंस ने उन्हें स्क्रीन पर  और अधिक समय देने की बात कही है । कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शहनाज़ गिल के बिग बॉस 13 से बॉलीवुड में आने की चर्चा की है ।

 

 

एक ट्वीट में कहा गया है: "बधाई हो @ishehnaaz_gill यह आपकी जर्नी की शुरुआत है। किसी का भाई किसी की जान में शहनाज ने बेहतरीन काम किया है। हमें आप पर प्राउड है, साइनिंग करते रहें ।

 

 

शहनाज गिल के  बिग बॉस में रहते हुए सलमान खान की मूवी से बॉलीवुड मूवी में डेब्यू की खबरें सामने आई थी । हालांकि कई बार ये खबरें भी ुड़ी कि शहनाज़ को फिल्म से बाहर कर दिया गया है। ये भी खबरे सामने आई थी कि शहनाज ने  सलमान खान को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। हालांकि ये सभी बातें अफवाह ही सिद्ध हुईं ।   

ये भी पढ़ें - 

पलक तिवारी का डेब्यू, मां श्वेता तिवारी का रहा ऐसा रिएक्शन

बीच सड़क पर रोमांटिक हुए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, लिप टू लिप Kiss का VIDEO वायरल

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?