'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज होते ही ट्रेंड कर रहा Shehnaaz As Sukoon, सलमान खान की फिल्म में शहनाज़ गिल ने लूटी महफिल

KKBKKJ फिल्म की रिलीज के बाद अब ट्विटर पर 'शहनाज एज सुकून' ट्रेंड कर रहा है। फैंस को मूवी में सुकून का किरदार बहुत पसंद आया है। ट्विटर पर यूजर्स ने सलमान खान की इस फिल्म में शहनाज के परफॉरमेंस को "यूनिक" बताया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shehnaaz As Sukoon trending । सलमान खान के साथ शहनाज गिल के फैंस काफी समय से 'किसी का भाई किसी की जान' मूवी की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे थे। 21 अप्रैल को रिलीज़ हुई KKBKKJ ने पंजाबी बाला की बॉलीवुड में एंट्री करवा दी है।

'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म अब थिएटर में हाउसफुल के बोर्ड के साथ चल रही है । हालांकि कुछ जगहों पर इसे नेगेटिव रिव्यू भी मिला है। वहीं मूवी में शहनाज की परफॉर्मेंस ने सभी को हैरान कर दिया है ।

Latest Videos

'शहनाज एज सुकून' कर रहा ट्रेंड  

KKBKKJ फिल्म की रिलीज के बाद अब ट्विटर पर 'शहनाज एज सुकून' ट्रेंड कर रहा है। फैंस को मूवी में सुकून का किरदार बहुत पसंद आया है। ट्विटर पर यूजर्स ने सलमान खान की इस फिल्म में शहनाज के परफॉरमेंस को "यूनिक" बताया है।

 

 

शहनाज़ के फैंस ने उन्हें स्क्रीन पर  और अधिक समय देने की बात कही है । कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शहनाज़ गिल के बिग बॉस 13 से बॉलीवुड में आने की चर्चा की है ।

 

 

एक ट्वीट में कहा गया है: "बधाई हो @ishehnaaz_gill यह आपकी जर्नी की शुरुआत है। किसी का भाई किसी की जान में शहनाज ने बेहतरीन काम किया है। हमें आप पर प्राउड है, साइनिंग करते रहें ।

 

 

शहनाज गिल के  बिग बॉस में रहते हुए सलमान खान की मूवी से बॉलीवुड मूवी में डेब्यू की खबरें सामने आई थी । हालांकि कई बार ये खबरें भी ुड़ी कि शहनाज़ को फिल्म से बाहर कर दिया गया है। ये भी खबरे सामने आई थी कि शहनाज ने  सलमान खान को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। हालांकि ये सभी बातें अफवाह ही सिद्ध हुईं ।   

ये भी पढ़ें - 

पलक तिवारी का डेब्यू, मां श्वेता तिवारी का रहा ऐसा रिएक्शन

बीच सड़क पर रोमांटिक हुए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, लिप टू लिप Kiss का VIDEO वायरल

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया