सलमान खान की मूवी 'किसी का भाई किसी की जान' में पलक तिवारी का डेब्यू, मां श्वेता तिवारी का रहा ऐसा रिएक्शन

श्वेता तिवारी ने बेटी को सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए 'PeeTee'  के लिए स्पेशल मैसेज लिखा। किसी का भाई किसी की जान एक एक्शन एंटरटेनर है, जिसका डायरेक्शन फरहाद सामजी ( Farhad Samji ) ने किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क : सलमान खान ( Salman Khan ) की किसी का भाई किसी की जान ( Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। मूवी दर्शकों को बहुत पसंद आई है । इस मूवी से शहनाज़ गिल और पलक तिवारी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। पलक तिवारी ने इसमें अहम कैरेक्टर प्ले किया है। बॉलीवुड में पहली फिल्म के हिट हो जाने पर पलक तिवारी को उनकी एक्ट्रेस मां श्वेता तिवारी ने बधाई दी है।

श्वेता तिवारी ने बेटी को सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए 'PeeTee' के लिए स्पेशल मैसेज लिखा। किसी का भाई किसी की जान एक एक्शन एंटरटेनर है, जिसका डायरेक्शन फरहाद सामजी ( Farhad Samji ) ने किया है।

Latest Videos

श्वेता ने पलक को दी बधाई

पलक तिवारी ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत किसी का भाई किसी की जान से की है, ये मूवी 21 अप्रैल को थिएटर में रिलीज़ हुई है। उनकी मां और फेमस एक्ट्रेस श्वेता ने फिल्म देखने के बाद उन्हें बधाई देने के लिए इंस्टा स्टोरीज का सहारा लिया।

श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर लिखा: “मेरी PeeTee उर्फ ​​पलक तिवारी को अब सिनेमाघरों में किसी का भाई किसी की जान में मुस्कान के रूप में देखें। तुम पर बहुत प्राउड है, मेरा बच्चा"

देखें पोस्ट :-

 

किसी का भाई किसी की जान की डिटेल

किसी का भाई किसी की जान एक एक्शन एंटरटेनर है, जिसका डायरेक्शन फरहाद सामजी ने किया है। इसमें सलमान खान, पूजा हेगड़े, वेंकटेश और पलक तिवारी ( Salman Khan, Pooja Hegde, Venkatesh, Palak Tiwari. Ram Charan ) हैं। येंतम्मा गाने में राम चरण की स्पेशल अपीयरेंस है। शहनाज गिल इस मूवी में सुकून का किरदार निभाया है । यह मूवी सलमान खान फिल्म्स बैनर तले बनाई गई है। ये एक मसाला मूवी है। जिसमें दर्शकों के लिए एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस और इमोशन शामिल किए गए हैं। सलमान खान की फिल्म फैंस की उम्मीद पर खरी उतरी है। । यह 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई। दबंग 3 के बाद यह सलमान की पहली लीड रोल वाली मूवी है, जो थिएटर में रिलीज़ की गई है।

 

ये भी पढ़ें- 

बीच सड़क पर रोमांटिक हुए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, लिप टू लिप Kiss का VIDEO वायरल

 

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

भूकंप क्या होता है? क्या काम करता है रिक्टर स्केल? कौन सा भूकंप लाता है विनाश?। Abhishek Khare
Myanmar Earthquake: म्यांमार-बैंकाक भूकंप की 10 सबसे डरावनी तस्वीरें
Delhi Assembly में जबरदस्त हंगामा, Speaker Vijendra Gupta ने Atishi को निकाला बाहर
Earthquake in Bangkok: 'कुर्सी हिलने लगी-कांपने लगी बिल्डिंग', बैंकॉक से लौटे भारतीयों ने क्या बताया
म्यांमार में भूकंप के बाद मलबे में बदल गई भारी-भरकम इमारत, बैंकॉक में दहशत से सड़कों पर उमड़े लोग