ट्विटर ने हटाया ब्लू टिक तो परेशान हो गए अमिताभ बच्चन, हाथ जोड़कर लगा रहे वापसी की गुहार

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने 20 अप्रैल की रात 12 बजे से उन ट्विटर अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया है, जिन्होंने ब्लू टिक पॉलिसी के तहत भुगतान नहीं किया है। इनमें अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं, जो पिछले 13 साल से ट्विटर पर हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ट्विटर द्वारा प्रोफाइल से ब्लू टिक हटाए जाने की कार्रवाई से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) निराश और परेशान हैं। उन्होंने ट्विटर से उनका ब्लू टिक वापस देने की गुहार लगाई है। बिग बी ने ट्वीट के जरिए ही ट्विटर के सामने अपनी बात रखी है। उन्होंने ट्विटर से हाथ जोड़कर अपील की है कि उनका ब्लू टिक वापस कर दें। अमिताभ बच्चन का यह ट्वीट चर्चा में बना हुआ है।

अमिताभ बच्चन ने यह लिखा

Latest Videos

80 साल के अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा है, "ए ट्विटर भैया! सुन रहे हो? अब तो पैसा भी भर दिए हैं हम, तो उ जो नील कमल होता है ना हमार ना के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जाएं कि हम ही हैं अमिताभ बच्चन। हाथ जोड़ लिए रहे हम। अब का गोड़वा (पैर) जोड़े पड़ी का?"

 

 

इंटरनेट यूजर्स के कमेंट्स

अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर कमेंट कर लोग उनके जमकर मजे ले रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "ऐसा है, अब आपको भी लाइम में लगना पड़ेगा और इतंजार करना पड़ेगा। पहले आप जहां खड़े होते थे, लाइन वहीं से शुरू होती थी।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "हमारी बात हो गई है, जुगाड़ लग गया है। 15 दिन के भीतर हो जाएगा।" एक यूजर का कमेंट है, "सर यहां आपको लाइन में लगना पड़ेगा, यहां ये वाला हिसाब नहीं होता कि आप जहां खड़े हो जाएं, लाइन वहीं से शुरू हो जाए।" एक यूजर ने लिखा है, "कागज़ दिखाओ, पैसे भरो, ब्लू टिक पाओ। किसी को हाथ जोड़ने की जरूरत ना है।" एक यूजर ने लिखा है, "अरे यार यह अमिताभ बच्चन जी का ही अकाउंट है या कोई फिरकी ले रहा है।" एक यूजर ने लिखा है, "श्रीमान, कुछ दिन तो गुजारिये बिना नीले निशान के।"

एक दिन पहले मांगी थी एडिट बटन

एक दिन पहले ही अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर ट्विटर पर एडिट बटन की मांग की थी। उन्होंने लिखा था, "अरे ट्विटर मालिक भैया, ये ट्विटर पर एक एडिट बटन भी लगा दो प्लीज। बार-बार जब गलती हो जाती है और शुभचिंतक बताते हैं हमें तो पूरा ट्वीट डिलीट करना पड़ता है और गलत ट्वीट को ठीक कर फिर से छापना पड़ता है। हाथ जोड़ रहे हैं।" बता दें कि अमिताभ बच्चन 2010 से ट्विटर पर हैं और उन्हें लगभग 48.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

और पढ़ें…

'किसी का भाई किसी की जान' की 7 खामियां, जो फिल्म को करा सकती हैं फ्लॉप

'पुष्पा 2' ने रिलीज से पहले ही बॉलीवुड में कर ली रिकॉर्ड तोड़ कमाई!

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान