
एंटरटेनमेंट डेस्क. गुरुवार सुबह यश चोपड़ा की पत्नी और आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा निधन हो गया था। वह पिछले 2 हफ्ते से लीलावती अस्पताल में भर्ती थी। उनके निधन पर शोक व्यक्त करने कई बॉलीवुड सेलेब्स चोपड़ा हाउस पहुंचे। इससे जुड़े कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो जो सबसे तेजी से वायरल हो रहा है वह करन जौहर और उदय चोपड़ा का। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि करन के बॉडी पॉश्चर को देखकर लोग उनके मजे ले रहे है। कुछ ने तो यह कह दिया कि क्या करन प्रेग्नेंट हैं।
करन जौहर का लोगों ने उड़ाया मजाक
करन जौहर का वीडियो वायरल हो रहा है कि उसमें उनकी तोंद निकली नजर आ रही है। एक ने करन को देखकर लिखा- क्या यह पेट से है। एक अन्य ने पूछा- करन प्रेग्नेंट है क्या। एक ने शॉक्ड होते हुए कहा- करन को क्या हो गया। एक ने करन को आंटी तक कह दिया। वहीं, कुछ ने उदय चोपड़ा को देखकर भी ताने मारे। एक ने कहा- कितना मोटा हो गया है। एक ने मजाक उड़ाते हुए कहा- अब कहां गए तुम्हारे 6 पैक एब्स। एक बोला- उदय ने काफी वेट पुट कर लिया है, उसकी वी शेप बॉडी तो गायब ही हो गई। आपको बता दें कि उदय का एक वीडियो और वायरल हो रहा है, जिसमें वह शोक जताने घर आए मेहमानों से हंस-हंसकर गले मिलते नजर आ रहे हैं। उनके इस वीडियो पर भी लोग कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने यह तक कहा दिया कि मां की मौत पर यह हंस क्यों रहा है।
रानी मुखर्जी की सास पामेला चोपड़ा थी काफी फेमस
आपको बता दें कि नारी मुखर्जी की सास थी पामेला चोपड़ा और इंडस्ट्री में उन्हें सभी पैम आंटी के नाम से पुकारते थे। पामेला काफी टैलेंटेड भी। उन्होंने पति यश चोपड़ा की फिल्मों में बैक स्टेज पर कई काम किया। वह एक बेहतरीन सिंगर थी। उन्होंने पति की कुछ फिल्मों में गाने भी गाए थे। खबरों की मानें तो 1976 में आई फिल्म कभी-कभी की कहानी उन्हीं ने लिखी थी। उन्होंने सिलसिला जैसी कई फिल्मों के लिए डिजाइनर के तौर पर भी काम किया था।
ये भी पढ़ें...
आखिर कहां गायब है TV की 'गोरी मेम', रील पति से भी हैंडसम है असल हसबैंड
ईद पर आई सलमान खान की 9 फिल्में, क्या KKBKKJ तोड़ पाएंगी यह रिकॉर्ड
प्यार के लिए मुस्लिम तक बन गई थी ममता कुलकर्णी, फिर क्यों लिया सन्यास
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।