पद्मावत की एक्ट्रेस ने 87 साल के धर्मेन्द्र को घुटनों के बल बैठ दिया गुलाब, बेटे सनी देओल ने यूं किया रिएक्ट

Published : Feb 15, 2023, 01:27 PM ISTUpdated : Feb 15, 2023, 01:29 PM IST
Dharmendra

सार

वेलेंटाइन डे पूरी दुनिया में 14 फरवरी को सेलिब्रेट किया गया। इसी बीच, 87 साल के धर्मेन्द्र ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो फिल्म 'पद्मावत' की एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी संग नजर आ रहे हैं। अदिति ने उन्हें वेलेंटाइन डे पर गुलाब दिया। 

Aditi Rao Hydari gave Rose to Dharmendra: 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पूरी दुनिया में सेलिब्रेट किया गया। इसी बीच, 87 साल के धर्मेन्द्र ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो फिल्म 'पद्मावत' की एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी संग नजर आ रहे हैं। वीडियो में 36 साल की अदिति धर्मेन्द्र को घुटनों के बल बैठ रोमांटिक अंदाज में गुलाब देती नजर आ रही हैं। धर्मेन्द्र और अदिति राव हैदरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, धर्मेन्द्र और अदिति राव हैदरी जल्द ही एक वेब सीरिज ताज-डिवाइडेड बाय ब्लड में नजर आने वाले हैं। इसकी अनाउंसमेंट पार्टी में धर्मेन्द्र भी पहुंचे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र कुर्सी पर बैठे हुए हैं, तभी अदिति उनके पास आकर गुलाब देती हैं। धर्मेंद्र भी अदिति के हाथों से गुलाब लेते हैं और उनका माथा चूमते हैं। वहीं, अदिति धर्मेंद्र के हाथों को चूमती हैं। इसके बाद धर्मेंद्र बड़े प्यार से अदिति के सिर पर हाथ रखते हुए उन्हें आशीर्वाद देते हैं। धर्मेंद्र और अदिति के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।

 

 

पापा के वीडियो पर सनी देओल ने किया ये कमेंट :

पापा के वीडियो पर सनी देओल ने भी कमेंट किया है। सनी ने हार्ट इमोजी बनाते हुए अपनी बात कही है। इसके अलावा एक यूजर ने कहा- धरम पाजी को कोई नहीं हरा सकता। एक अलग ही फीलिंग आती है, आपसे मिलकर। एक और यूजर ने लिखा- भारतीय सिनेमा जगत के सबसे हैंडसम हीरो धरम पाजी। एक शख्स ने कहा- देओल फैमिली ने हमेशा लीजेंड एक्टर दिए हैं।

जी 5 पर रिलीज होगी ताज-डिवाइडेड बाय ब्लड :

बता दें, अदिति राव हैदरी और धर्मेंद्र बहुत जल्द वेब सीरीज ताज-डिवाइडेड बाय ब्लड में एक साथ दिखाई देंगे। मेकर्स ने हाल ही में इस वेब सीरिज को अनाउंस किया। इस दौरान धर्मेन्द्र के अलावा फिल्म की बाकी स्टारकास्ट भी मौजूद थी। इस इवेंट में संध्या मृदुल, आशिम गुलाटी, ताहा शाह और शुभम कुमार मेहरा भी मौजूद थे। ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज होगी। इसी इवेंट का वीडियो धर्मेन्द्र ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

ये भी देखें : 

बॉलीवुड के 8 सबसे लंबे Kissing सीन, ऐश्वर्या से माधुरी तक इन एक्ट्रेस ने किया लिपलॉक

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रणवीर सिंह की धुंरधर के आगे कपिल शर्मा की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 हुई बेदम, कमाए इतने करोड़
Border 2 में काम करने सनी देओल ने वसूली मोटी रकम, बाकी स्टार्स को मिली इतनी फीस