क्या कार्तिक आर्यन की शहजादा को टक्कर देते हुए 500 Cr क्लब में शामिल हो पाएगी पठान, अभी तक कमाए इतने

शाहरुख खान की फिल्म पठान अभी भी सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखा रही है। फिल्म के 21 दिन के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो पठान अभी भी 500 करोड़ क्लब में शामिल होने थोड़ी दूरी पर है। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) वैसे तो सिनेमाघरों में अभी भी डटी हुई है, लेकिन अब फिल्म को कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की शहजादा से टक्कर मिलने वाली है, जो 17 फरवरी को रिलीज हो रही है। इसी बात को ध्यान में रखकर ये सवाल उठ रहा है कि क्या पठान 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाएगी। इसकी वजह यह है कि कार्तिक इस वक्त जमकर लाइमलाइट बटोर रहे हैं और 2022 में आई उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया था। हालांकि, आंकड़ों पर नजर डाले तो पठान 500 करोड़ का आंकड़ा छूने में ज्यादा दूर नहीं है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो पठान ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर करीब 498.75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। बता दें कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं।

पठान ने 21वें दिन कमाए इतने करोड़

Latest Videos

शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। चाहे फिल्म को रिलीज से पहले काफी विरोध झेलना पड़ा हो लेकिन रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा कर दिया था। पहले ही दिन पठान ने 55 करोड़ का बिजनेस किया था। अब फिल्म की रिलीज को 21 पूरे हो गए है। फिल्म ने अपने 21वें दिन 5.5 करोड़ रुपए की कमाई की। बता दें कि फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने के काफी करीब है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म 1-2 दिन में ये आंकड़ा पार कर लेगी। पठान यदि 500 करोड़ से ज्यादा कमाती है तो ये हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। अभी हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 के पास है।

शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

शाहरुख खान ने करीब 5 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म पठान से वापसी की। उनका कमबैक धमाकेदार रहा, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। पठान सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई कर रही है। बात शाहरुख के अपकमिंग प्रोजेक्ट की करें तो वे जवान और डंकी में नजर आएंगे। उन्होंने दोबारा फिल्म जवान की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म को साउथ के डायरेक्टर एटली डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं, मूवी में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल में हैं। फिल्म इसी साल 2 जून को रिलीज होगी। वहीं, किंग खान डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में भी नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। फिल्म में तापसी पन्नू लीड एक्ट्रेस हैं। ये फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़ें..

कईयों का करियर संवारने वाला YashRaj अपने ही घर के चिराग को नहीं बचा पाया FLOP होने से, जानें क्यों

दयाबेन को याद कर इमोशनल हुए Taarak Mehta के जेठालाल, दिशा वकानी की वापसी पर दिया ये इशारा

Jodha Akbar के लिए हथनियों का भी हुआ था ऑडिशन, पढ़ें ऐश्वर्या राय-ऋतिक रोशन की मूवी से जुड़े 6 FACTS

लाल SEXY बिकिनी में कहर ढाती उर्फी जावेद को देख ठनका लोगों का माथा, एक बोला- सत्यानाश हो तेरा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी