
Pahalgam Attack Bollywood Stars Reaction: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले को लेकर देश-दुनिया ही नहीं बल्कि बॉलीवुड भी सदमे में है। कई स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है और इसे हैवानियत बताया है। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से इस हमले का करारा जवाब देने तक ही अपील की है। अजय देवगन ने ट्विटर पर लिखा-पहलगाम में हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ और हैरानी भी हुई है। जो लोग इसका शिकार हुए,वे सभी बेगुनाह थे। ये जो कुछ भी हुआ वो वाकई दिल तोड़ने वाला। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं। इसी तरह अक्षय कुमार, संजय दत्त, हिना खान, रवीना टंडन अनुपम खेर सहित अन्य सेलेब्स ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया।
पहलगाम में हुए आंतकी हमले को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स गुस्से में है। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर इस हमले की निंदा की। उन्होंने लिखा- पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर चौंक गया। बेगुनाह लोगों की इस तरह हत्या करना हैवानियत से कम नहीं है। उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। संजय दत्त ने ट्विटर पर लिखा-उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मारा है। इसे माफ नहीं किया जा सकता। इन आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि हम चुप नहीं बैठेंगे। हमें इसका करारा जवाब देना होगा। मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी, गृहमंत्री अमित शाह जी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी से निवेदन करता हूं कि उन्हें वह सजा दी जाए जिसके वे हकदार हैं।
पहलगाम आंतकी हमले पर अनुपम खेर ने लिखा- गलत, गलत, गलत! पहलगाम हत्याकांड! शब्द आज नपुंसक हैं!उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा- आज जो पहलगाम में हिंदुओं के साथ नरसंहार हुआ है, जिसमें 27 हिंदुओं को चुन-चुन कर मारा गया है, उससे दिल में दुख ही, लेकिन गुस्से और क्रोध की कोई सीमा नहीं बची है। सोनू सूद ने लिखा- कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं। इस दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और इस तरह के कृत्य अस्वीकार्य है। अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है और जो घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ओम साईं राम। तुषार कपूर ने पोस्ट शेयर कर लिखा- पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करता हूं। भारत कायरों को मुंहतोड़ जवाब देगा! जो लोग भारत की तरक्की से डरते हैं, उन्हें हमेशा की तरह मुंह की खानी पड़ेगी। घायलों और मारे गए लोगों के परिवारों के लिए प्रार्थना। रवीना टंडन ने इस घटना पर रिएक्ट किया। उन्होंने लिखा- ओम शांति, संवेदनाएं और गुस्से में हूं। दर्द व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं है। पीड़ितों के लिए प्रार्थना और शक्ति। समय आ गया है कि हम सभी छोटी-छोटी घरेलू लड़ाइयों को भूलकर एकजुट हों और असली दुश्मन को पहचानें।
रणवीर शौरी ने इंस्टाग्राम पर लिखा- पता नहीं मैं ज्यादा गुस्से में हूं या ज्यादा दुखी हूं। दंगल एक्ट्रेस जायरा वसीम ने भी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा- पहलगाम के बैसरन में हुई भयावह घटना से बहुत दुखी हूं। यह गलत है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। मेरी संवेदनाएं इस बुरे सपने को झेल रहे परिवारों के साथ हैं। मनोज मुंतशीर ने लिखा- आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता,आतंकवादी हिंदू या मुसलमान नहीं, सिर्फ आतंकवादी होता है। हे ईश्वर, अगले जनम में मुझे भेड़िया बनाना ताकि मैं ऐसा कहने वाले बुद्धिजीवियों का मुंह नोच लूं। इसी तरह अन्य सेलेब्स ने भी अपना गुस्सा दिखाया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।