नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर भड़की पाकिस्तानी जनता, एक्ट्रेस मंशा पाशा ने दिखाया आईना

वेब सीरीज़ ताज : डिवाइडेड बाय ब्लड सीज़न 2 ( Taj: Divided By Blood Season 2 ) के प्रमोशन के दौरान, नसीरुद्दीन ने पाकिस्तान में बोली जाने वाली डिफरेंट लैंग्वेज के बारे में बात की थी। उन्होंने दावा किया था कि अब पाकिस्तान में सिंधी नहीं बोली जाती है ।

Rupesh Sahu | Published : Jun 7, 2023 4:11 PM IST

एंटरटेनमेट डेस्क । पाकिस्तानी एक्टर मंशा पाशा ने बॉलीवुड के सीनियर एक्टर नसीरुद्दीन शाह ( Naseeruddin Shah ) के हाल ही में दिए बयान पर आड़े हाथों लिया है। नसीर ने कहा था कि सिंधी भाषा अब पाकिस्तान में नहीं बोली जाती है । इस पर एक्ट्रेस मंशा पाशा ( Pakistani actor Mansha) ने ट्वीट कर अपना विरोध जताया है ।

नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर भड़की पाक जनता

वेब सीरीज़ ताज : डिवाइडेड बाय ब्लड सीज़न 2 ( Taj: Divided By Blood Season 2 ) के हालिया प्रमोशन के दौरान, नसीरुद्दीन ने पाकिस्तान में बोली जाने वाली डिफरेंट लैंग्वेज के बारे में बात की थी । एक्टर ने दावा किया था कि अब पाकिस्तान में सिंधी नहीं बोली जाती है । उन्होंने कहा, "उनके पास बलूची है, उनके पास बारी है, उनके पास सिरैकी है और उनके पास पश्तो है। बेशक, सिंधी अब पाकिस्तान में नहीं बोली जाती है।"

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मंशा पाशा ने किया रिएक्ट

पाकिस्तानी अदाकारा मंशा ने नसीरुद्दीन किए कॉमेन्ट पर अपने ट्विटर पर लिखा, "हमें सिंधी बोलने वालों पर गर्व है, ये हमारे घरों में बोली जाती है। मैं नसीरुद्दीन से अलग राय रखती हूं। बॉलीवुड एक्टर के इस बयान पर पाकिस्तानी यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी है। नेटीजन्स ने नसीरुद्दीन को बिना सच्चाई जाने बयान देने पर क्रिटिसाइज किया है।

 

 

 

पाकिस्तानी महिलाओं ने भी नसीर को घेरा

एक यूजर ने लिखा, "सिंधी पाकिस्तान के सिंध राज्य की ऑफीशियल लैंग्वेज है, कम से कम 3 करोड़ पाकिस्तानी ये भाषा बोलते हैं।" एक अन्य कॉमेंट में कहा गया, "मेरी शादी एक सिंधी परिवार में हुई है, जहां हर कोई सिंधी बोलता है, यह एक बेहद खूबसूरत ज़बान है, मैं कोशिश कर रहा हूं और उम्मीद कर रहा हूं कि मेरे बच्चे भी यही लैंग्वेज सीखें... हालांकि मैं इसे केवल समझ सकता हूं।"

इंटरनेट यूजर्स ने लगाई नसीरुद्दीन शाह की क्लास

एक यूजर ने नसीरुद्दीन शाह को निशाने पर लेते हुए कहा,"क्या कोई उन्हें बता सकता है कि सिंध में सिंधी एक कंपलसरी लैंग्वेज है । मैं उन्हें कराची एयरपोर्ट पर भी इन्वाइट करना चाहूंगा जहां उर्दू सहित किसी भी दूसरी भाषा के मुकाबले सिंधी ज्यादा बोली-सुनी जाती है। ऑनस्टी से कहा जाए तो, बॉलीवुड एक्टर्स के पाक के बारे में बिना किसी जानकारी के बयान देते हैं। प्लीज वे अपनी लेन में रहें और केवल अपनी फिल्मों के बारे में बात करें तो ही ठीक है गुडबाय" ।

एक अन्य नेटीजन्स ने कहा कि कहा कि, बॉलीवुड वाले बिना किसी जानकारी के जिस कॉन्फीडेंस से पाकिस्तान के बारे में बोलते हैं, इसके लिए उन्हें पूरे मार्क्स मिलने चाहिए। पाकिस्तान के सिंध स्टेट में बच्चे सिंधी परीक्षा लिखे बिना मैट्रिक पास नहीं कर सकते हैं। हमारे पास सिंधी टीवी, कविता, संगीत, नाटक और अखबार भी हैं ।

 

Share this article
click me!