29 साल बड़े अक्षय कुमार संग फिर काम कर रहीं मानुषी छिल्लर, 'बड़े मियां छोटे मियां' में ऐसा होगा उनका रोल

Published : Jun 07, 2023, 06:32 PM IST
Manushi Chhillar Role In Bade Miyan Chote Miyan

सार

मानुषी छिल्लर अक्षय कुमार के साथ दोबारा काम कर रही हैं। उन्होंने 'बड़े मियां छोटे मियां' से पहले उनके साथ 'सम्राट पृथ्वीराज' की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। अब देखना यह है कि 'बड़े मियां छोटे मियां' उनके लिए कैसी रहती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने वाली मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने 29 साल बड़े अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अपोजिट फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अब एक बार फिर वे 55 साल के इसी सुपरस्टार की हीरोइन बनने जा रही हैं। हम बात कर रहे हैं फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) की, जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पहली बार स्क्रीन साझा कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ऐसी खबर आई थी कि मानुषी छिल्लर (26) भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाने जा रही हैं। अब उनके इस किरदार से जुडी डिटेल सामने आ गई है।

'बड़े मियां छोटे मियां में ऐसा होगा मानुषी का रोल

एक अंग्रेजी एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि मानुषी छिल्लर 'बड़े मियां छोटे मियां' में एक हैकर की भूमिका में दिखाई देंगी और कहानी में बेहद दिलचस्प मोड़ लेकर आएंगी। इस बीच चर्चा यह भी है कि फिल्म की शूटिंग लगभग-लगभग पूरी हो चुकी है। कुछ गानों की सीक्वेंस भर बाक़ी रह गई है, जो कुछ ही दिनों में पूरी कर ली जाएगी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मानुषी के किरदार का अक्षय कुमार से क्या कनेक्शन होगा। क्या वे 'सम्राट पृथ्वीराज' की तरह उनकी लेडी लव बनेंगी? इस सवाल के जवाब के लिए फिलहाल इंतजार करने के अलावा कोई चारा नहीं है। वैसे अक्षय कुमार के साथ उनका पहला कोलैबोरेशन पर्दे पर जादू बिखरने में नाकामयाब रहा था। उनकी पहली फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी।

अगले साल ईद पर रिलीज होगी ‘बड़े मियां छोटे मियां’

बात 'बड़े मियां छोटे मियां' की करें तो इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफ़र कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ यह उनका पहला कोलैबोरेशन है। फिल्म में साउथ इंडियन फिल्मों के स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की भी अहम भूमिका होगी। फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। खुद अक्षय कुमार ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इस बात का एलान किया था। उन्होंने लिखा था, "मिलते हैं आपसे ईद 2024 पर।"

और पढ़ें…

ड्रग्स केस में भारती सिंह और उनके पति को बड़ी राहत, कोर्ट ने खारिज की NCB की याचिका

बेहद बोल्ड हैं 'प्यार का पंचनामा' फेम सोनाली सहगल, सबूत हैं ये 10 फोटो

वो कहते थे- लगता है तुम बिना शादी के प्रेग्नेंट हो, 'तारक मेहता...' की बावरी मोनिका भदौरिया ने सुनाई टॉर्चर की कहानी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

अक्षय खन्ना के करियर की 5 सबसे कमाऊ फिल्में, सभी 100 करोड़ पार
Dhurandhar Box Office Day 9: रणवीर सिंह की मूवी ने की बंपर कमाई, 300CR से इतनी दूर