
Raja Chaudhary On Palak Tiwari Ibrahim Ali Khan Affair rumors : पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान के बीच कथित अफेयर की खबरें काफी समय से मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं। दोनों अक्सर साथ में पार्टी करते दिख जाते हैं। वहीं अब उनके पिता और श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड राजा चौधऱी ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।
राजा चौधरी ने इब्राहिम अली खान के साथ उनके कथित रिलेशनशिप के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि मैच्योरिटी है ही नहीं लोगों में'। उन्होंने इब्राहिम अली खान के साथ बेटी के कथित अफेयर पर अपनी अनिच्छा जताई है।
पलक तिवारी कर रहीं बॉलीवुड में बड़े मौके की तलाश
पलक तिवारी अब बॉलीवुड में कदम जमाने के लिए लगातार स्ट्रगल कर रही हैं। वे सलमान खान की मूवी किसी का भाई किसी की जान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। कुछ नए प्रोजेक्ट उनके हाथ में हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया है। इस बीच वे बी टाउन की पार्टी मिस नहीं करती है। वे अक्सर अपनी गर्ल गैंग के साथ इबाहिम अली खान के साथ स्पॉट की जाती है। इस वजह से उनका सैफ के शहजादे के साथ जुड़ता रहा है। दोनों में से किसी ने भी कभी इस बात की कंफर्मेशन या खंडन नहीं किया। इस बीच, पलक के पिता और एक्टर राजा चौधरी ने उनकी डेटिंग लाइफ के बारे में बात की और ऐसे किसी रिलेशन को लेकर अपनी अनिच्छा दिखाई।
हिंदी रश के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, राजा चौधरी ने अपनी लाइफ, एक्स वाइफ और पलक की मां श्वेता के बारे में बात की। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपनी बेटी पलक के कॉन्टेक्ट में हैं। इस पर एक्टर ने कहा, "हां बात होती है, सोशल मीडिया के ज़रिए।" इसके अलावा, उन्होंने उल्लेख किया कि वह उसे लेटर लिखते रहते हैं, लेकिन उसे अब इतनी फुर्सत नहीं मिलती है। वो अपने करियर बनाने में जुटी हुई है।
पलक तिवारी की डेटिंग अफवाहों पर राजा चौधरी ने कहा कि"अगर मुझे मौका मिले समझने का तो मैं तो यही कहूंगा कि भाई इन चक्करों से दूर रहे और अपने करियर पर फोकस कर, वही एक चीज है, आखिरकार तेरे काम आने वाली है।