Maa Day 1 Collection: काजोल की 'मां' की बंपर ओपनिंग, पिछली फिल्म के मुकाबले 10 गुना कूटे

Published : Jun 28, 2025, 11:12 AM ISTUpdated : Jun 28, 2025, 12:39 PM IST
Kajol Maa Day 1 Collection

सार

काजोल की हॉरर फिल्म 'मां' ने पहले दिन धमाकेदार कमाई की है। 'सलाम वेंकी' के मुकाबले लगभग 10 गुना ज्यादा कलेक्शन किया है। पॉजिटिव रिव्यूज के चलते वीकेंड पर और भी कमाई की उम्मीद है।

काजोल की हॉरर थ्रिलर फिल्म 'मां' को बॉक्स ऑफिस पर उनकी पिछली फिल्म की तुलना में जबरदस्त ओपनिंग मिली है। इस फिल्म ने काजोल की पिछली मूवी 'सलाम वेंकी' के पहले दिन की कमाई के मुकाबले तकरीबन 10 गुना रकम कमाई है। फिल्म को मिल रही पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी का असर पहले दिन से ही देखने को मिल रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वीकेंड में इसकी कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी 'मां' काजोल के करियर की पहली हॉरर फिल्म है।

काजोल की फिल्म 'मां' ने पहले दिन कितने करोड़ रुपए कमाए

ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com की मानें तो काजोल की फिल्म 'मां' ने पहले दिन तकरीबन 4.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। बात काजोल की पिछली फिल्म 'सलाम वेंकी' की करें तो उसने पहले दिन सिर्फ 45 लाख रुपए का कलेक्शन किया था, जो 'मां' की ओपनिंग कमाई का 10वां हिस्सा है। रेवती के निर्देशन में बनी 'सलाम वेंकी' 2022 में रिलीज हुई थी, जिसमें काजोल ने अपने पहले हीरो (डेब्यू फिल्म बेखुदी फेम) कमल सदाना के साथ स्क्रीन शेयर की थी। आमिर खान ने इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस दिया है।

थिएटर्स में 'मां' की ऑक्यूपेंसी कैसी रही?

शुक्रवार (27 जून) को थिएटर्स में 'मां' की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 20.52 फीसदी रही। सुबह के शो में यह सबसे कम 8.23 फीसदी रही। इसके बाद के शोज में दर्शकों की जिस तरह से ग्रोथ देखने को मिली, वो इसकी पॉजिटिव माउथ पब्ल्सिटी के असर को साफ़ दिखा रही है। दोपहर के शोज में ऑक्यूपेंसी बढ़कर 20.16 फीसदी हुई, शाम के शो में यह 21.16 फीसदी रही। रात के शोज में इस फिल्म की ऑक्यूपेंसी सबसे ज्यादा 32.61 फीसदी रिकॉर्ड की गई।

कितना है काजोल की फिल्म 'मां' का बजट?

काजोल स्टारर 'मां' का बजट लगभग 55-60 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। हालांकि, आधिकारिक आंकड़े अभी उपलब्ध नहीं हैं। इस फिल्म में काजोल के अलावा यानिया भारद्वाज, रूपकथा चक्रवर्ती, सूर्यशिखा दास, जतिन गुलाटी, विभा रानी, रोनित रॉय, नवीन जगबीर संधू, इंद्रनील सेनगुप्ता, खेरिन शर्मा और गोपाल सिंह जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है। फिल्म का निर्माण अजय देवगन फिल्म्स और जियो स्टूडियोज के बैनर तले हुआ है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी