Metro In Dino: सौरभ गांगुली बने सारा अली, आदित्य रॉय के फैन, ऐसे किया वेलकम

Published : Jun 27, 2025, 09:02 PM IST
Sourav met Sara and Aditya

सार

सौरव गांगुली ने कोलकाता में 'मेट्रो इन दिनों' के प्रमोशन के दौरान सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर को अपने घर डिनर पर बुलाया। दोनों स्टार्स ने गांगुली परिवार के साथ खाना खाया और खूब बातचीत की।

Sourav Ganguly Hosts Dinner For Sara Ali Aditya Roy: सौरव गांगुली ने कोलकाता में अपने घर पर सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर को डिनर पर इनवाइट किया। ये दोनों अपनी अपकमिंग मूवी मेट्रो इन डिनो का प्रमोशन करने के लिए सिटी ऑफ जॉय पहुंचे थे। जैसे ही पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली इस बरे में पता चला उन्होंने दोनों बॉलीवुड स्टार को घर पर डिनर के लिए बुलाया।

कोलकाता में दादा के घर हुई शानदार दावत

गुरुवार को कोलकाता में सौरभ गांगुली ने बॉलीवुड स्टार आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान से मुलाकात की। अपनी फिल्म मेट्रो...इन डिनो का प्रमोशन करने यहां पहुंचे दोनों एक्टर्स ने दादा के घर पर मेहमाननवाजी कुबूल का, जहां उन्हें कुछ लजीज व्यंजन परोसे गए।

सौरव गांगुली के घर पर सारा और आदित्य को बेहद कंफर्टेबल महसूस हुआ। पूर्व टॉप क्रिकेटर की फैमिली के साथ बहुत अच्छे से मिले। वायरल तस्वीरों में सारा और आदित्य को गांगुली और उनके परिवार के साथ खाना खाते हुए बातचीत करते हुए देखा जा सकता है।

एक अन्य तस्वीर में सारा और आदित्य रॉय क्रिकेटर के लिविंग रूम में बातचीत करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। गांगुली ने मेट्रो...इन डिनो का ट्रेलर भी देखा और डायरेक्टर अनुराग बसु की तारीफ की।

मेट्रो इन दिनों की डिटेल

मेट्रो...इन डिनो का ट्रेलर इस महीने की शुरुआत में रिलीज़ किया गया था। आदित्य और सारा के साथ, फ़िल्म में पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, फ़ातिमा सना शेख और अली फ़ज़ल भी हैं। ट्रेलर ने कपल की लव स्टोरी की एक झलक दिखाई दी थी।

इस फिल्म की स्टोरी में मेट्रो में रहने वाले कपल-यंग, वृद्ध और मध्यम आयु वर्ग के चार अलग-अलग प्रेम कहानियों पर बेस्ड है, और अनुराग बसु की 2007 की फ़िल्म लाइफ़ इन ए...मेट्रो का Spiritual सीक्वल है। फ़िल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

मेट्रो इन दिनों का जमकर हो रहा प्रमोशन
सारा और आदित्य पूरे देश में फ़िल्म का बड़े पैमाने पर प्रमोशन कर रहे हैं। वे हाल ही में बेंगलुरु में भी थे। पिछले हफ़्ते, आदित्य ने फ़िल्म के प्रचार के लिए अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट में लाइव गाना भी गाया था।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी