पकंज त्रिपाठी की मिर्जापुर पर बड़ा अपडेट, पढ़ें शूटिंग और रिलीज डेट से जुड़ी पूरी डिटेल

Published : Sep 04, 2025, 11:58 AM IST
pankaj tripathi web series mirzapur shoot begain in mumbai release date revealed

सार

वेब सीरीज मिर्जापुर के तीनों सीजन के धमाल मचाने के बाद फरहान अख्तर ने पंकज त्रिपाठी-अली फजल के साथ मिर्जापुर:द फिल्म की घोषणा की थी। अब इससे जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। बताया रहा है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही है। इसके निर्देशक गुरमीत सिंह हैं। 

मिर्जापुर: द फिल्म की घोषणा अक्टूबर 2024 में की गई थी। सीरीज के को प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने लंबे समय से चल रही उन अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा था कि मिर्जापुर पर एक फिल्म बनाई जा रही है। मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु बिल्कुल मिर्जापुर अंदाज में मूवी की घोषणा करते नजर आए थे। अब इससे जुड़ा एक धमाकेदार अपडेट सामने आया है, जिसमें फिल्म से जुड़ी जानकारियां हैं।

कहां होगी मिर्जापुर: द फिल्म की शूटिंग

ताजा जानकारी की माने तो मिर्ज़ापुर: द फिल्म की शूटिंग अगले वीक से मुंबई की फिल्म सिटी में शुरू होने जा रही है। मूवी से जुड़े सूत्रों की मानें तो पंकज त्रिपाठी कालीन भैया की अपनी भूमिका दोहराते हुए, कंपाउंडर का रोल कर रहे अभिषेक बनर्जी के साथ शूटिंग शुरू करेंगे। सितंबर के अंत तक अली फजल और श्वेता त्रिपाठी शर्मा के भी सेट पर पहुंचने की उम्मीद हैं। मिड-डे को एक सूत्र ने बताया कि निर्देशक गुरमीत सिंह शुरुआत में अभिषेक के सीन्स पर फोकस करेंगे। पंकज के साथ भी कई सीन्स फिल्माए जाएंगे। मुंबई वाले हिस्से की शूटिंग पूरी होने के बाद अक्टूबर में प्रोडक्शन उत्तर प्रदेश जाएगा। चूंकि ये ड्रामा यूपी पर बेस्ड है, इसलिए इस लोकेशन पर शूटिंग होगी। यूपी में शूटिंग दिसंबर तक जारी रहने की उम्मीद है। मेकर्स इस प्रोजेक्ट को साल के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि शूटिंग में खास एक्शन सीन्स भी फिल्माए जाएंगे। बताया जा रहा है कि मूवी 2026 में हो सकती है।

ये भी पढ़ें... जॉली एलएलबी 3 रिलीज होगी या नहीं, जानें मूवी रिलीज रोकने की याचिका पर क्या है कोर्ट का फैसला

वेब सीरीज मिर्जापुर के बारे में

वेब सीरीज मिर्जापुर ने ओटीटी पर स्ट्रीम होने के साथ ही जमकर गदर मचाया था। इसकी कहानी और कालीन भैया, गुड्डू और बबलू जैसे यादगार किरदारों ने दर्शकों पर अपनी अलग छाप छोड़ी। सीरीज के रोमांचक पल, डायलॉग्स, एक्शन्स ने इसको पॉपुलर बनाया। ये भारत की मोस्ट पॉपुलर सीरीज बनी और इसकी फ्रेंचाइजी के प्रति लोगों का प्यार देखकर निर्माताओं ने एक स्टैंडअलोन फिल्म बनाने की घोषणा की। बता दें कि मिर्जापुर:द फिल्म की खबरें सीरीज के तीन सीजन पूरे होने के बाद आईं। अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम इस सीरीज का पहला सीजन 2018 में आया था और देखते ही देखते ये छा गया था। महामारी के दौरान इस सीरीज का दूसरा सीजन आया। इस साल के शुरुआत में इसके तीसरे सीजन ने खूब धूम मचाई थी।

ये भी पढ़ें... सबसे ज्यादा कमाने वाली 6 हॉरर फिल्में, इनमें से 4 की कुल कमाई भी एक के कलेक्शन के बराबर नहीं

मिर्जापुर पर फिल्म बनाने को लेकर क्या बोले मेकर्स

मिर्जापुर सीरीज को बड़े पर्दे पर लाने के बारे में बात करते हुए एक्सेल एंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर्स रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने कहा- हमारे लिए एक बार फिर मिर्जापुर का अनुभव दर्शकों तक पहुंचाना किसी उपलब्धि से कम नहीं है, लेकिन इस बार ये बड़े पर्दे पर। हमारा मानना ​​है कि इस तरह की फेमस सीरीज को एक फिल्म में रूपांतरित करना और भी ज्यादा मनोरंजक होगा। हम एक बार फिर प्राइम वीडियो के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं और एक सिनेमाई अनुभव प्रदान करने के लिए उत्सुक हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार